Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की जोरदार स्कीम, जानें निवेश पर कितनी होगी कमाई
Post Office Saving Schemes: पिछली तिमाही में पोस्ट ऑफिस ने रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया था। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने वाले को 6.7 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न मिलेगा। 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है।
post office saving schemes
Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस के पास कई शानदार स्मॉल सेविंग स्कीम्स है। इनमें से एक है पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट। सरकार देश के लोगों को बचत के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम चलाती है। लोग सरकारी स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर अपने भविष्य के लिए बढ़िया फंड जमा कर सकते हैं। अगर आप इन दिनों पोस्ट ऑफिस में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
कितना मिलेगा रिटर्न
पिछली तिमाही में पोस्ट ऑफिस ने रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया था। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने वाले को 6.7 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न मिलेगा। अगर आप पांच साल के लिए पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में हर महीने 2000 रुपये निवेश करते हैं, तो आप एक साल 24,000 और पांच साल में 1, 20, 000 रुपये जमा करेंगे।
अब इस जमा राशि पर 6.7 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम के तहत अकाउंट खुलवाकर आप निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश की मिनिमम राशि 100 रुपये है। केंद्र सरकार अपनी सेविंग स्कीम की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है।
डिफॉल्ट शुल्क
रेकरिंग डिपॉजिट में अगर महीने की निवेश की राशि एक महीने की निर्धारित तारीख तक जमा नहीं होती है, तो प्रत्येक डिफॉल्ट महीने के लिए डिफॉल्ट शुल्क लिया जाएगा। यह निवेश राशि 100 रुपये के लिए 1 रुपये की दर से लागू होगा। वहीं, लगातार चार बार डिफॉल्ट होने पर खाता बंद हो जाता है।
कौन कर सकता है निवेश
इस स्मॉल सेविंग स्कीम में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपना अकाउंट खुलवा सकता है। रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। लेकिन इसके लिए आपको कम से कम 12 किस्त जमा करनी होगी। आप इस स्कीम में जमा कुल राशि का 50 फीसदी लोन के रूप में ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Inflation: खाद्य महंगाई में होगी कमी, आर्थिक विकास पकड़ेगा रफ्तार
Employees Provident Fund Organisation: PF का कितना पैसा कहां जाता है, झटपट ऐसे चेक करें बैलेंस
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited