Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की पैसा डबल करने वाली स्कीम, जानें- कितने दिनों में दोगुनी हो जाएगी आपकी रकम

Kisan Vikas Patra: इस स्कीम में निवेश की राशि पर सरकार 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रही है। किसान विकास पत्र में 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप इन दिनों निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन की तलाश में हैं, इस स्कीम को चुन सकते हैं।

Kisan Vikas Patra Scheme

Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस देश के लोगों के लिए कई तरह की सेविंग स्कीम्स चलाती है। इनमें से कई स्कीम काफी पॉपुलर हैं। लोग जमकर पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करते हैं। पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है किसान विकास पत्र। इस स्कीम में निवेश कर आप अपने पैसे को डबल कर सकते हैं। अगर आप इन दिनों निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम किसान विकास पत्र को चुन सकते हैं।

पैसा डबल करने वाली स्कीम

किसान विकास पत्र को पैसा डबल करने वाली स्कीम के रूप में भी जाना जाता है। क्योंकि इसमें निवेश की राशि 115 महीने में डबल हो जाती है। आमतौर पर पोस्ट ऑफिस में निवेश को सुरक्षित माना जाता है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इसकी स्कीम में निवेश कर रखा है। यानी पांच लाख रुपये 115 महीने में 10 लाख में तब्दील हो जाएगा।

ब्याज का कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश की राशि पर पर ब्याज का कैलकुलेशन कम्पाउंडिंग आधार पर होता है। इस स्कीम में निवेश की राशि पर सरकार 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर कर रही है। किसान विकास पत्र में 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है।

End Of Feed