SCSS: सीनियर सिटीजन के लिए पोस्ट ऑफिस की बेस्ट स्कीम, निवेश पर मिलेगा जोरदार ब्याज

Senior Citizen Savings Scheme: इस स्कीम में आप पांच साल के लिए अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं। यह एक गारंटीड रिटर्न स्कीम है, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। निवेश की राशि पर मिलने वाले ब्याज को तिमाही आधार पर भुगतान किया जाएगा।

Senior Citizen Savings Scheme rate

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम

मुख्य बातें
  • पांच साल के लिए अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं।
  • ब्याज का तिमाही आधार पर भुगतान किया जाएगा।
  • निवेश की राशि पर 8.2 फीसदी का सालाना ब्याज।

Senior Citizen Savings Scheme: देश का पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम्स चलाता है। पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इनमें से एक स्कीम है, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम। यह एक गारंटीड रिटर्न स्कीम है, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इसमें जीवनसाथी के साथ ही ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। इस स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश की राशि पर 8.2 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है।

कितना निवेश कर सकते हैं

इस स्कीम में आप पांच साल के लिए अकाउंट खोलकर निवेश कर सकते हैं। लेकिन मैच्योरिटी की तारीख से इसे अगले 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। यहां आपको एकमुश्त राशि निवेश करना होता है। इसमें आपको कम से कम 1000 रुपये निवेश करने होंगे। आप 1000 के मल्टीपल में 30 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें जमा की गई रकम पर आपको इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलेगा।

ब्याज का भुगतान

निवेश की राशि पर मिलने वाले ब्याज का तिमाही आधार पर भुगतान किया जाएगा। भुगतान जमा की तारीख से 31 मार्च/30 जून/30 सितंबर/31 दिसंबर तक होगा। अगर आपने किसी तिमाही में ब्याज के लिए क्लेम नहीं किया है तो आप अतिरिक्त ब्याज अर्जित नहीं कर पाएंगे। बचत खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से ब्याज निकाला जा सकता है।

ब्याज पर टैक्स

ब्याज टैक्सबेल है। अगर सभी एससीएसएस खातों में कुल ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो आपको ब्याज पर टैक्स का भुगतान करना होगा। अगर फॉर्म 15G/15H जमा किया जाता है और हासिल ब्याज 50,000 रुपये से अधिक नहीं है, तो कोई टीडीएस नहीं काटा जाएगा।

अगर समय पहले बंद करते हैं अकाउंट

अगर कोई समय से पहले अपने निवेश खाते को बंद करना चाहता है, तो ऐसा नहीं कर पाएगा। हालांकि, यदि खाता खोलने के एक वर्ष से पहले बंद कर दिया जाता है, तो कोई ब्याज नहीं मिलेगा। डाकघर मूल राशि से भुगतान किए गए ब्याज की वसूली भी करेगा। अगर खाता एक वर्ष से दो वर्ष के दौरान बंद किया जाता है, तो 1.5 प्रतिशत राशि काटकर मूल राशि का भुगतान किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited