मात्र 500 रुपये का निवेश बना देगा आपको करोड़पति, जानें क्या है स्कीम, कैसे करें अप्लाई

PPF Account Open Online: आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सालाना मात्र 500 रुपये का निवेश कर देखते ही देखते करोड़पति बन सकते हैं। साथ ही यहां आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है और रिटर्न की गारंटी होती है। आइए जानते हैं क्या है स्कीम और कैसे करें अप्लाई।

PPF Account Open Online

PPF Account Open Online: पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें, क्या है पूरी स्कीम

मुख्य बातें
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बचत योजना है।
  • यहां निवेश की गई राशि पर 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर मिलता है।
  • पीपीएफ की कुल अवधि 15 साल होती है, इसे पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।
PPF Account Open Online: राज्य व केंद्र सरकार गरीब, वंचित व श्रमिक परिवारों के भविष्य को संवारने के लिए एक के बाद एक योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप मात्र 500 रुपये का निवेश कर अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। जी हां हम पीपीएफ (PPF Account Login) यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना के बारे में बात कर रहे हैं। यह एक बचत योजना है। यहां आप सालाना 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इसे एकमुश्त या किस्त के रूप में जमा किया जा (PPF Account Interest Rate) सकता है। सार्वजनिक भविष्य निधि योजना यानी पीपीएफ की खास बात यह है कि, निवेश की गई राशि पर 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर मिलता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत के सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है। यहां आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित और रिटर्न की गारंटी होती है। बता दें पीपीएफ की कुल अवधि 15 साल होती है, इसे पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। आप पीपीएफ की मेच्योरिटी होने के बाद, निवेश की गई राशि निकाल (PPF Account Benefits) सकते हैं। हालांकि पैसों की जरूरत पड़ने पर आप निवेश के 6 वर्ष बाद आंशिक राशि निकाल सकते हैं। वहीं पीपीएफ के चौथे साल आप जमा की गई राशि का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस योजना की खास बात यह है कि आपको आयकर विभाग के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स में छूट का भी (Public Provident Fund Login) प्रावधान है। आइए जानते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसके नियम व शर्तों से लेकर उसके लाभ।

Public Provident Fund Scheme, क्या है पब्लिक प्रोविडेंट फंड

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना देश के सबसे लोकप्रिय लंबी अवधि के निवेशों में से एक है। यह निवेश सुरक्षा की गारंटी भी देता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप 25 साल की उम्र से अपने पीपीएफ खाते में रोजाना 33 रुपये निवेश करते हैं, तो आप हर महीने करीब 1000 रुपये निवेश करेंगे। आपको अपने रिटायरमेंट तक यानी 35 साल बाद 18.14 लाख रुपये मिलेंगे। बता दें यह राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होगी, जिसमें आपको 14 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा।
ध्यान रहे 6 साल तक आपका पीपीएफ अकाउंट पूरी तरह लॉक रहता है। इस दौरान आप अपने खाते से एक भी रुपये नहीं निकाल सकते हैं। यदि आप मेच्योरिटी से पहले खाता बंद करवाते हैं तो कुल राशि पर 1 फीसदी का ब्याज काटा जाता है। वहीं यदि खाताधारक का आकस्मिक निधन हो जाता है, तो परिवार के सदस्य किसी भी वक्त पैसे निकाल सकते हैं, यहां जमा राशि व ब्याज में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है। इस योजना की खात बात यह है कि, आप अपने पीपीएफ खाते पर लोन भी ले सकते हैं। हालांकि खाता खोलने की तारीख से तीन वर्ष बाद लोन का प्रावधान है। तीन साल से पहले लोन का प्रावधान नहीं है, इससे पहले आप लोन नहीं ले सकते हैं।

पीपीएफ खाते के नियम व शर्तें

  1. ध्यान रहे एक व्यक्ति एक ही पीपीएफ खाता खोल सकता है।
  2. पीपीएफ में निवेश लंबी अवधि के लिए होता है।
  3. पीपीएफ खाता शुरुआती 6 सालों के लिए लॉक कर दिया जाता है।
  4. यहां तीन वर्ष पूर्व ही आपको निवेश की गई राशि पर लोन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड/बिजली का बिल/ पानी का बिल/ गैस की रसीद
  • पासबुक
  • ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट

PPF Account Open Online, कैसे खोलें पीपीएफ अकाउंट

बता दें पोस्ट ऑफिस व सरकारी बैंकों में पीपीएफ की सेवाएं उपलब्ध हैं। आप पास के सरकारी बैंक या डाकघर में जाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी पीपीएफ अकाउंट का फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता हैं।
  • सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर विजिट करें।
  • यहां New PPF Account लिंक पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर PPF खाते के लिए Registration Form आ जाएगा।
  • यहां अपना नाम, आधार नंबर, पैन नंबर, घर का पता भरें।
  • बैंक के ब्रांच का नाम व कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा, ओटीपी दर्ज करें।
  • आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • आवेदन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें, 30 दिनों के भीतर सभी जरूरी दस्तावेजों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ संबंधित ब्रांच में जमा करें।
  • यहां बैंक की ओर से आपको खाता संख्या व पासबुक दिया जाएगा।
इसके अलावा आप बैंक से सीधे पीपीएफ खाते के लिए फॉर्म अ (Form A) प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म भरकर संबंधित बैंक में जमा करवा दें। आपका खाता साथ ही साथ खोल दिया जाएहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited