मात्र 500 रुपये का निवेश बना देगा आपको करोड़पति, जानें क्या है स्कीम, कैसे करें अप्लाई

PPF Account Open Online: आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप सालाना मात्र 500 रुपये का निवेश कर देखते ही देखते करोड़पति बन सकते हैं। साथ ही यहां आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होता है और रिटर्न की गारंटी होती है। आइए जानते हैं क्या है स्कीम और कैसे करें अप्लाई।

PPF Account Open Online: पीपीएफ अकाउंट कैसे खोलें, क्या है पूरी स्कीम

मुख्य बातें
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बचत योजना है।
  • यहां निवेश की गई राशि पर 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर मिलता है।
  • पीपीएफ की कुल अवधि 15 साल होती है, इसे पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है।

PPF Account Open Online: राज्य व केंद्र सरकार गरीब, वंचित व श्रमिक परिवारों के भविष्य को संवारने के लिए एक के बाद एक योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप मात्र 500 रुपये का निवेश कर अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। जी हां हम पीपीएफ (PPF Account Login) यानी सार्वजनिक भविष्य निधि योजना के बारे में बात कर रहे हैं। यह एक बचत योजना है। यहां आप सालाना 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इसे एकमुश्त या किस्त के रूप में जमा किया जा (PPF Account Interest Rate) सकता है। सार्वजनिक भविष्य निधि योजना यानी पीपीएफ की खास बात यह है कि, निवेश की गई राशि पर 7.1 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर मिलता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) भारत के सबसे लोकप्रिय बचत योजनाओं में से एक है। यहां आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित और रिटर्न की गारंटी होती है। बता दें पीपीएफ की कुल अवधि 15 साल होती है, इसे पांच साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। आप पीपीएफ की मेच्योरिटी होने के बाद, निवेश की गई राशि निकाल (PPF Account Benefits) सकते हैं। हालांकि पैसों की जरूरत पड़ने पर आप निवेश के 6 वर्ष बाद आंशिक राशि निकाल सकते हैं। वहीं पीपीएफ के चौथे साल आप जमा की गई राशि का 50 प्रतिशत निकाल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस योजना की खास बात यह है कि आपको आयकर विभाग के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स में छूट का भी (Public Provident Fund Login) प्रावधान है। आइए जानते हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं और इसके नियम व शर्तों से लेकर उसके लाभ।

Public Provident Fund Scheme, क्या है पब्लिक प्रोविडेंट फंडसार्वजनिक भविष्य निधि योजना देश के सबसे लोकप्रिय लंबी अवधि के निवेशों में से एक है। यह निवेश सुरक्षा की गारंटी भी देता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप 25 साल की उम्र से अपने पीपीएफ खाते में रोजाना 33 रुपये निवेश करते हैं, तो आप हर महीने करीब 1000 रुपये निवेश करेंगे। आपको अपने रिटायरमेंट तक यानी 35 साल बाद 18.14 लाख रुपये मिलेंगे। बता दें यह राशि पूरी तरह टैक्स फ्री होगी, जिसमें आपको 14 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा।

ध्यान रहे 6 साल तक आपका पीपीएफ अकाउंट पूरी तरह लॉक रहता है। इस दौरान आप अपने खाते से एक भी रुपये नहीं निकाल सकते हैं। यदि आप मेच्योरिटी से पहले खाता बंद करवाते हैं तो कुल राशि पर 1 फीसदी का ब्याज काटा जाता है। वहीं यदि खाताधारक का आकस्मिक निधन हो जाता है, तो परिवार के सदस्य किसी भी वक्त पैसे निकाल सकते हैं, यहां जमा राशि व ब्याज में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाती है। इस योजना की खात बात यह है कि, आप अपने पीपीएफ खाते पर लोन भी ले सकते हैं। हालांकि खाता खोलने की तारीख से तीन वर्ष बाद लोन का प्रावधान है। तीन साल से पहले लोन का प्रावधान नहीं है, इससे पहले आप लोन नहीं ले सकते हैं।

End Of Feed