PPF Interest Rate: नाबालिगों से लेकर NRI तक, सरकार ने बदल दिए PPF के ये नियम

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आम जनता के बीच एक आकर्षक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में प्रचलित है। अगर आपका भी PPF अकाउंट है या आप नया अकाउंट खोलने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की है। दरअसल हाल ही में सरकार द्वारा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) संबंधित नियमों में कुछ बहुत ही जरूरी बदलाव किये गए हैं।

PPF

नाबालिगों से लेकर NRI तक, सरकार ने बदल दिए PPF के ये नियम

PPF Rules: हाल ही में सरकार द्वारा पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) संबंधित नियमों में जरूरी बदलावों की तैयारी की जा रही है। प्रस्तावित बदलावों को 1 अक्टूबर 2024 से लागू किया जाएगा। सरकार द्वारा प्रस्तावित बदलाव लागू किये जाने के बाद नाबालिगों के अकाउंट से लेकर NRIs के PPF अकाउंट्स पर मिलने वाले ब्याज में भी प्रमुख रूप से बदलाव देखने को मिलेगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड लोगों के बीच एक आकर्षक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में मौजूद है। इस योजना में आपको सरकार की तरफ से पैसों पर सुरक्षा की गारंटी तो मिलती ही है साथ ही एश्योर्ड रिटर्न्स भी मिलते हैं। आइये जानते हैं कि सरकार द्वारा प्रस्तावित बदलाव लागू होने के बाद PPF में क्या कुछ बदल जाएगा।

नाबालिगों के लिए

नाबालिगों के PPF अकाउंट में कुछ बहुत ही महत्त्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें से एक सबसे बड़ा बद्लाव ये है कि 18 साल की उम्र पूरी होने तक नाबालिगों के PPF अकाउंट में जमा किये जाने वाले ब्याज की दर, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट के जितनी ही होगी। फिलहाल सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर 4% सालाना की दर से ब्याज दिया जाता है जबकि PPF अकाउंट पर 7.1% सालान की ब्याज दर लागू होती है। जब तक नाबालिग 18 साल की उम्र पूरी नहीं कर लेता तब तक उसे 4% सालाना की दर से ब्याज दिया जाएगा। इतना ही नहीं, अकाउंट की मैच्योरिटी भी 18 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने के बाद से ही कैलकुलेट की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Tata Electric Cars: टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी

मल्टीपल PPF अकाउंट

प्राइमरी PPF अकाउंट पर सरकार द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर लागू होगी। आसान भाषा में कहें तो प्राइमरी अकाउंट पर आपको 7.1% सालाना दर से ब्याज मिलेगा, लेकिन तब प्राइमरी अकाउंट में सालाना 1,50,000 रुपये से कम पैसे जमा किये गए हों। सेकंड्री अकाउंट का पैसा प्राइमरी अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा। सेकंड्री अकाउंट का पैसा प्राइमरी अकाउंट में जोड़े जाने के बाद अगर रकम सालाना 1,50,000 रुपये की सीमा से अधिक होती है तो अतिरिक्त रकम को बिना किसी ब्याज के लौटा दिया जाएगा और बाकी पैसों पर आपको ब्याज मिलता रहेगा। साथ ही, अगर दो से ज्यादा PPF अकाउंट हैं तो प्राइमरी और सेकंड्री अकाउंट के अलावा अन्य अकाउंट्स पर आपको ब्याज नहीं मिलेगा।

NRIs के PPF अकाउंट

अगर किसी NRI ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना 1968 के तहत अकाउंट खुलवाया है और फॉर्म H (फॉर्म H अकाउंट होल्डर के रिहायशी स्टेटस की जांच और पुष्टि करता है) जमा नहीं किया गया है, तो 30 सितंबर 2024 तक ऐसे अकाउंट पर 4% सालाना दर से ब्याज ऑफर किया जाएगा और 30 सितंबर के बाद ऐसे अकाउंट में मौजूद पैसों पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited