PMJJBY: सिर्फ 436 रुपये में मिलेगा 2 लाख का बीमा, सरकार चला रही है यह इंश्येरेंस स्कीम
PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक साल की इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे हर साल रिन्यू किया जाता है। अगर बीमाधारक की मृत्यु के बाद सरकार परिवार को कवरेज प्रदान करती है। अगर किसी कारण से बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो 2 लाख रुपये का लाइफ कवर मिलता है।
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
PMJJBY: केंद्र सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई कल्याणकारी स्कीम्स चलाती है। इस तरह की एक स्कीम है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)। इस स्कीम के जरिए सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को वित्तीय रूप से सुरक्षा प्रदान करती है। इस योजना उद्देश्य व्यक्तियों को किफायती प्रीमियम पर जीवन बीमा कवरेज प्रदान करना है। इसकी शुरुआत 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी।
कौन ले सकता है पॉलिसी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक साल की इंश्योरेंस पॉलिसी है, जिसे हर साल रिन्यू किया जाता है। अगर बीमाधारक की मृत्यु के बाद सरकार परिवार को कवरेज प्रदान करती है। बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट रखने वाले 18-50 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अगर किसी कारण से बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो 2 लाख रुपये का लाइफ कवर मिलता है। जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है।
कैसे स्कीम का ले सकते हैं फायदा
सरकार इस बीमा योजना के जरिए देश के हर एक वर्ग के नागरिकों को बेहद कम राशि पर इंश्योरेंस प्रदान करती है। देश का कोई भी नागरिक सिर्फ 436 रुपये सालाना प्रीमियम भुगतान करके 2 लाख रुपये का बीमा ले सकता है। साल 2022 से पहले इस पॉलिसी खरीदने के 330 रुपये देने पड़ते थे। लेकिन इसे सरकार ने बाद में बढ़ाकर 436 रुपये कर दिया है। इस स्कीम के जरिए किसी भी बैंक के ब्रॉन्च में जाकर या आप घर बैठे नेट बैंकिंग के जरिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
आधार है जरूरी
सबसे अधिक ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर किसी साल कोई व्यक्ति प्रीमियम जमा नहीं हुआ तो बीमा बेनिफिट नहीं मिलेगा और आपकी पॉलिसी बंद मानी जाएगी। इस इंश्योरेंस का प्रीमियम एक जून से 30 मई तक मान्य रहता है। जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कामकाजी महिलाओं को मिलेगा सस्ता खाना-पीना और सेफ ठिकाना, इस सरकारी प्लान से मौज ही मौज
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited