PMMY: क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसमें बिना कोलैटरल मिलता है 20 लाख का लोन, कौन उठा सकता है योजना का फायदा

बजट 2024 की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक मुद्रा योजना के तहत मिलने वाली लोन की रकम में किया गया इजाफा भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुद्रा योजना क्या है और इस योजना का फायदा कौन उठा सकता है? आज हम आपको प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, इसकी पात्रता और इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जिसमें बिना कोलैटरल मिलता है 20 लाख का लोन, कौन उठा सकता है योजना का फायदा

PMMY: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मोदी सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत अपना कारोबार शुरू करने या व्यापार में विस्तार करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को कोलैटरल के बिना ही 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। बजट 2024 में मुद्रा योजना के तहत दिए जाने लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है। आइये जानते हैं कि इस योजना का लाभ कौन उठा सकता है और योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या हैं?

3 कैटेगरी में मिलता है लोन

इस योजना के तहत 3 कैटेगरी में लोन दिया जाता है। शिशु कैटेगरी के तहत 50,000 रुपये, किशोर कैटेगरी के तहत 5 लाख और तरुण कैटेगरी के तहत 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है। यह लोन बिना कुछ भी गिरवी रखे, यानी बिना कोलैटरल के दिया जाता है। ध्यान रखना चाहिए कि इस योजना के तहत कॉर्पोरेट या कृषि संबंधित लोन नहीं दिए जाते हैं। बेरोजगार युवा जो अपना कारोबार शुरू करना चाहते हैं या पहले से चल रहे कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं वह इस योजना का फायदा उठा सकते हैं।

End Of Feed