PMSBM: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा में एक्सिडेंट पर मिलता है दो लाख का बीमा, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जोखिम कवरेज आकस्मिक मौत और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। जानें कैसे इस योजना का लाभ मिलता है।
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana Benefits: आज की भागमभाग भरी जिंदगी में बीमा बेहद जरूरी हो गया है। जिंदगी को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लोग बीमा कराते हैं। बीमा के महत्व को समझते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का लाभ लाखों लोग उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जोखिम कवरेज आकस्मिक मौत और पूर्ण विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है। जानें कैसे इस योजना का लाभ मिलता है। जानें कैसे इसका लाभ लिया जा सकता है।
क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है। इसका आरम्भ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 मई 2014 को कोलकाता में किया था। इसके तहत 20 रुपये प्रति वर्ष की न्यूनतम प्रीमियम दर के साथ आकस्मिक निधन और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख और स्थायी आंशिक अक्षमता के लिए 1 लाख रुपये का जीवन कवरेज मिलता है। अगर आवेदनकर्ता अपना एक्सिडेंटल कवरेज बढ़ाना चाहते हैं तो हर साल 20 रुपए के प्रीमियम को भरकर कवरेज बढ़ा सकते हैं।
PM Surakshan Bima Yojana Eligibility
इस योजना के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए। योजना के लिए आवेदनकर्ता के पास अपना बचत बैंक खाता (Savings Account) होना चाहि। पॉलिसी के मुताबिक, दुर्घटना से 30 दिनों के भीतर इंश्योरेंस कवरेज के लिए दावा किया जा सकता है।
PM सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन
अगर आपको भी इस स्कीम का फायदा उठाना है और इसके लिए आवेदन करना है तो आप अपने बैंक जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अब आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के लिए आवेदन से पहले अपने बैंक से पता कर लें कि कहीं योजना आपके खाते पर एक्टिव तो नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited