PM Kaushal Vikas Yojana 4.0: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें इस बार क्या है खास
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के चौथे एडिशन (Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 4.0) की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले 2 सालों में इस योजना के तहत 10 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। आइये आपको बताते हैं कि पीएम कौशल विकास योजना के इस एडिशन में क्या कुछ खास होने वाला है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें इस बार क्या है खास
Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 4.0: 2015 में भारत सरकार द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग देने और उन्हें रोजगार योग्य कौशल देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (P M Kaushal Vikas Yojana) की शुरुआत की गई थी। अब इस योजना का चौथा एडिशन (Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 4.0) आ चुका है। इस योजना के चौथे एडिशन के तहत 10 लाख युवाओं को आने वाले दो सालों में ट्रेनिंग देकर रोजगार योग्य कौशल प्रदान किया जाएगा। आइये जानते हैं कि इस योजना के चौथे एडिशन में और क्या कुछ खास होने वाला है।
12 मंत्रालयों से चल रही है बात
सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने इकॉनोमिक टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि कौशल विकास और उद्यम मंत्रालय ने 12 केंद्रीय मंत्रालयों से बातचीत शुरू की है और इन मंत्रालयों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ प्रोग्रामों के तहत ट्रेनिंग की शुरुआत भी की जा चुकी है। दूसरी तरफ अन्य कई मंत्रालयों से भी युवाओं को संबंधित कौशल की ट्रेनिंग दिए जाने को लेकर बातचीत जारी है।
यह भी पढ़ें: Gold: सोना खरीदने के साथ-साथ बेचने पर, टैक्स समेत लगते हैं ये चार्ज
इन मंत्रालयों से चल रही है बात
केंद्रीय गृह मंत्रालय से वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से विकल्प (VIKALP), इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से सेमीकंडक्टर मिशन और रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय से ग्रीन हाइड्रोजन और पीएम सूर्य घर योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने के लिए बातचीत जारी है। उपलब्ध कौशल के आधार पर युवाओं को शॉर्ट स्किल्स ट्रेनिंग कोर्स या सर्टिफिकेशन भी दिया जाएगा जिसकी मदद से युवा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited