PM Kaushal Vikas Yojana 4.0: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें इस बार क्या है खास

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के चौथे एडिशन (Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 4.0) की शुरुआत हो चुकी है। आने वाले 2 सालों में इस योजना के तहत 10 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। आइये आपको बताते हैं कि पीएम कौशल विकास योजना के इस एडिशन में क्या कुछ खास होने वाला है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, जानें इस बार क्या है खास

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 4.0: 2015 में भारत सरकार द्वारा युवाओं को ट्रेनिंग देने और उन्हें रोजगार योग्य कौशल देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (P M Kaushal Vikas Yojana) की शुरुआत की गई थी। अब इस योजना का चौथा एडिशन (Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana 4.0) आ चुका है। इस योजना के चौथे एडिशन के तहत 10 लाख युवाओं को आने वाले दो सालों में ट्रेनिंग देकर रोजगार योग्य कौशल प्रदान किया जाएगा। आइये जानते हैं कि इस योजना के चौथे एडिशन में और क्या कुछ खास होने वाला है।

12 मंत्रालयों से चल रही है बात

सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने इकॉनोमिक टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया कि कौशल विकास और उद्यम मंत्रालय ने 12 केंद्रीय मंत्रालयों से बातचीत शुरू की है और इन मंत्रालयों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ प्रोग्रामों के तहत ट्रेनिंग की शुरुआत भी की जा चुकी है। दूसरी तरफ अन्य कई मंत्रालयों से भी युवाओं को संबंधित कौशल की ट्रेनिंग दिए जाने को लेकर बातचीत जारी है।

End Of Feed