Pension Plan: वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है पेंशन का लाभ, जानें क्या है मोदी सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana: प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के तहत वरिष्ठ नागरिकों पेंशन का लाभ मिलता है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 4 मई 2017 को आरम्भ किया गया।
Pradhanmantri Vaya Vandana Yojana: सुरक्षित भविष्य के लिए हर कोई पेंशन चाहता है और रिटायरमेंट के बाद खाते में पेंशन की राशि चाहता है। मोदी सरकार की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) है जिसके तहत वरिष्ठ नागरिकों पेंशन का लाभ मिलता है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 4 मई 2017 को आरम्भ किया गया। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (2014) की तरह ही है, जिसे साल 2014-15 में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। पीएमवीवीवाई योजना देश के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करती है।
भारत सरकार द्वारा देश में विशेष रूप से 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ व्यक्तियों के लिए प्रधान मंत्री वय वंदना योजना शुरू की है, यह एक निवेश पेंशन योजना है। इस योजना के तहत अधिकतम निवेश की सीमा 15 लाख रुपए तय की गई है। इस योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र के लोग मासिक या सालाना पेंशन प्लान चुन सकते हैं।
अगर पति पत्नी दोनों 60 की उम्र पार कर चुके हैं तो अलग अलग 15 लाख निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत सीनियर सिटीजन को निवेश पर अन्य योजनाओं के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। निवेश के आधार पर वरिष्ठ नागरिक 1000 से लेकर 9250 रुपये प्रति माह की पेंशन ले सकते हैं। इस स्कीम को सबसे पहले यूनियन बजट 2003-04 (अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल) के दौरान लॉन्च किया गया था।
योजना की शर्त
इस योजना में अगर पॉलिसीधारक हर महीने पेंशन प्राप्त करना चाहता है उसे 8% दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा। अगर वह प्रतिवर्ष में एक बार पेंशन प्राप्त करना चाहता है तो उसे 8.3% दर के हिसाब से ब्याज प्राप्त होगा। धारक के पास प्रतिमाह, तिमाही, छमाही या वार्षिक पेंशन प्राप्त करने का विकल्प होता है।
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2022 के बेनिफिट्स
इस योजना के तहत 10 वर्ष के पालिसी टर्म तक पेंशनर के जीवित रहने पर जमा धनराशि के साथ साथ पेंशन दी जाती है। वहीं पालिसी टर्म के 10 वर्षों में पेंशनर की मृत्यु की स्थिति में जमा राशि उनसे नॉमिनी को दे दी जाती है। इस योजना को खरीदने के 3 साल के बाद लाभार्थी ऋण भी प्राप्त कर सकता है। इस योजना के तहत आपको GST नहीं देनी होगी।
पीएम वय वंदना योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आयु का प्रमाण
- आय का प्रमाण
- निवास का प्रमाण
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लाभार्थी Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited