Share Market: कंपनी के लिस्ट होने से पहले कर सकते हैं इन्वेस्ट, जानें क्या होता है प्री-IPO

पिछले कुछ समय में भारतीय शेयर मार्केट में काफी तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही मार्केट में IPOs की संख्या भी बढ़ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साक 121 IPO जारी हुए हैं जिनमें से 107 IPOs ने इन्वेस्टर्स को रिटर्न्स भी दिए हैं। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको प्री-IPO के बारे में जान लेना चाहिए।

क्या होता है प्री-IPO, कंपनी के लिस्ट होने से पहले मिलता है इन्वेस्ट करने का मौका

Share Market: भारतीय शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से मुख्य रूप से तेजी देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट को लेकर लोगों का नजरिया भी बदल रहा है और अब पहले से ज्यादा लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने लगे हैं। सामान्य ट्रेडिंग के साथ-साथ लोग अब कंपनियों के IPO में भी इन्वेस्ट करने लगे हैं। इस साल अभी तक 121 IPO आ चुके हैं और BSE से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक इनमें से 107 IPOs ने अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न्स भी दिए। लेकिन क्या आप जानते हैं, आप कंपनी के लिस्ट होने से पहले भी इसके शेयरों में इन्वेस्ट कर सकते हैं? इसे ही प्री-IPO कहा जाता है। आज हम आपको प्री-IPO के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या होता है प्री-IPO?

स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने से पहले किसी कंपनी के शेयरों को खरीदने का तरीका ही प्री-IPO के नाम से जाना जाता है। प्री-IPO का ऑप्शन, हाई नेटवर्थ वाले लोगों, संस्थागत निवेशकों और वेंचर कैपिटलिस्ट जैसे चंद लोगों के लिए ही होता है। प्री-IPO में इन्वेस्ट करने का एक जबरदस्त फायदा ये भी है कि IPO की तुलना में आपको कम कीमत पर शेयर खरीदने का मौका मिलता है। ध्यान रहे, कम कीमत पर शेयर खरीदने का मौका प्री-IPO में जरूर मिलता है लेकिन इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है।

End Of Feed