PM Suraksha Bima Yojana: मात्र 12 रुपये का प्रीमियम, मिलेगा 2 लाख का कवरेज, जानें क्या है पूरी स्कीम
PM Suraksha Bima Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ऐलान साल 2015 में देश के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था। वहीं 8 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित, श्रमिक व मजदूरों के परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना है। इस योजना के तहत आप मात्र 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम जमा कर 2 लाख रुपये का सुरक्षा कवर प्राप्त कर सकते हैं।
क्या है पीएम सुरक्षा बीमा योजना, कैसे करें अप्लाई
- साल 2015 में की गई थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत।
- इसका उद्देश्य गरीब व श्रमिक परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना है।
- इस योजना के तहत आप मात्र 12 रुपये का प्रीमियम जमा कर 2 लाख का कवर प्राप्त कर सकते हैं।
PM Suraksha Bima Yojana Apply Online: राज्य व केंद्र सरकार गरीब, वंचित व श्रमिक परिवारों के भविष्य को संवारने के लिए एक के बाद एक योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप मात्र 12 रुपये का निवेश कर अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। जी हां प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना Pradhanmantri Bima Suraksha Yojana के तहत मात्र 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम जमा कर 2 लाख रुपये का सुरक्षा कवर प्राप्त कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर हफ्ते करीब लाखों लोग इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। इस योजना की शुरुआत देश के गरीब, वंचित व निम्न आय वाले परिवारों को ध्यान में रखकर किया गया है।
बिना गारंटी के 10 लाख का लोन, जानें क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, कैसे करें अप्लाई
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी (PM Suraksha Bima Yojana Premium) चाहिए। इस योजना के अंतर्गत यदि बीमा धारक का आकस्मिक निधन या स्थायी दिव्यांगता हो जाती है, तो उस व्यक्ति के परिवार को बीमा राशि दी जाती है। हालांकि बीमा का हर साल नवीकरण किया जाता है। साथ ही लाभार्थी के बैंक खाते से 1 जून या उससे पहले प्रीमियम की राशि काट लिए जाते हैं। ध्यान रहे इस योजना का लाभ परिवार के सभी सदस्य उठा सकते हैं।
PM Suraksha Bima Yojana, क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह की एक्सीडेंटल पॉलिसी है। यदि पॉलिसी धारक का आकस्मिक निधन हो जाता है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं यदि किसी हादसे के दौरान आंख की रोशनी चली जाती है या फिर स्थायी विकलांगता का शिकार हो जाते हैं, तो उसे अपनी देखभाल के लिए 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको प्रतिवर्ष 12 रुपये का निवेश करना होता है।
इस पॉलिसी के अंतर्गत ऑटो डिडक्ट की सुविधा उपलब्ध होती है, बैंक खाते से 1 जून को प्रीमियम की राशि अपने आप काट ली जाती है। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित व श्रमिक परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना है। क्योंकि अधिक प्रीमियम होने के कारण गरीब परिवार के लोग बीमा योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। ऐसे में किसी दुर्घटना के शिकार होने पर परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
घर के लिए मिल जाएंगे 2.5 लाख रुपये, चाहिए होंगे ये दस्तावेज, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ
PM Suraksha Bima Yojana Eligibility, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के लिए नियम व शर्तें- आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष निर्धारित की गई है।
- बीमा पॉलिसी प्रत्येक वर्ष रिन्यू करवाना अनिवार्य है।
- प्रीमियम बैंक खाते से काटा जाएगा, ध्यान रहे यदि खाते में प्रीमियम राशि नहीं होगी तो बीमा रद्द कर दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
How to Apply Apply PM Suraksha Bima Yojana, कैसे करें अप्लाई- प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए अपने ब्रांच में विजिट करें।
- कर्मचारी से PM Suraksha Beema Yojana का फॉर्म लें।
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ने के बाद इसे पूरा भरें।
- मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करें।
- ध्यान रहे सभी दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर जरूर करें यानी डॉक्यूमेंट्स सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए।
- इसके बाद प्रीमियम राशि के साथ फॉर्म बैंक में जमा करवा दें।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए भी आपको एक बार अपने ब्रांच विजिट करना होगा।
PM Suraksha Bima Yojana Apply Online, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई- ऑनलाइन अप्लाई के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jansuraksha.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर PM Suraksha Beema Yojana Application Form Download लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले, अब आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
- मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ संलग्न कर बैंक में जमा करवाएं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें फॉर्म निशुल्क होता है, इसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना होगा है। हालांकि फॉर्म सबमिट करने के साथ पहला प्रीमियम यानी 12 रुपये जमा करना होगा, जो कि आपके बैंक खाते से काटा जाएगा। साथ ही ध्यान रहे पॉलिसी को प्रत्येक वर्ष रिन्यू करवाते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
NSC Vs FD: फिक्स्ड डिपॉजिट या राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट, कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज
Credit Card Charges: ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्ज में किये बदलाव, यहां जानें नए शुल्क
Share Market Today: सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
Ladli Behna Yojana: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
EPFO के तहत आने वालों की वेतन सीमा बढ़कर हो सकती है 21000 रुपये, इस वजह से सरकार कर रही है विचार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited