PM Suraksha Bima Yojana: मात्र 12 रुपये का प्रीमियम, मिलेगा 2 लाख का कवरेज, जानें क्या है पूरी स्कीम

PM Suraksha Bima Yojana Apply Online: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का ऐलान साल 2015 में देश के केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया था। वहीं 8 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित, श्रमिक व मजदूरों के परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना है। इस योजना के तहत आप मात्र 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम जमा कर 2 लाख रुपये का सुरक्षा कवर प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है पीएम सुरक्षा बीमा योजना, कैसे करें अप्लाई

मुख्य बातें
  • साल 2015 में की गई थी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की शुरुआत।
  • इसका उद्देश्य गरीब व श्रमिक परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना है।
  • इस योजना के तहत आप मात्र 12 रुपये का प्रीमियम जमा कर 2 लाख का कवर प्राप्त कर सकते हैं।

PM Suraksha Bima Yojana Apply Online: राज्य व केंद्र सरकार गरीब, वंचित व श्रमिक परिवारों के भविष्य को संवारने के लिए एक के बाद एक योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप मात्र 12 रुपये का निवेश कर अपने व अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। जी हां प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना Pradhanmantri Bima Suraksha Yojana के तहत मात्र 12 रुपये का वार्षिक प्रीमियम जमा कर 2 लाख रुपये का सुरक्षा कवर प्राप्त कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर हफ्ते करीब लाखों लोग इस योजना के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। इस योजना की शुरुआत देश के गरीब, वंचित व निम्न आय वाले परिवारों को ध्यान में रखकर किया गया है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी (PM Suraksha Bima Yojana Premium) चाहिए। इस योजना के अंतर्गत यदि बीमा धारक का आकस्मिक निधन या स्थायी दिव्यांगता हो जाती है, तो उस व्यक्ति के परिवार को बीमा राशि दी जाती है। हालांकि बीमा का हर साल नवीकरण किया जाता है। साथ ही लाभार्थी के बैंक खाते से 1 जून या उससे पहले प्रीमियम की राशि काट लिए जाते हैं। ध्यान रहे इस योजना का लाभ परिवार के सभी सदस्य उठा सकते हैं।

PM Suraksha Bima Yojana, क्या है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह की एक्सीडेंटल पॉलिसी है। यदि पॉलिसी धारक का आकस्मिक निधन हो जाता है तो नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं। वहीं यदि किसी हादसे के दौरान आंख की रोशनी चली जाती है या फिर स्थायी विकलांगता का शिकार हो जाते हैं, तो उसे अपनी देखभाल के लिए 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। इस बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आपको प्रतिवर्ष 12 रुपये का निवेश करना होता है।

इस पॉलिसी के अंतर्गत ऑटो डिडक्ट की सुविधा उपलब्ध होती है, बैंक खाते से 1 जून को प्रीमियम की राशि अपने आप काट ली जाती है। इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब, वंचित व श्रमिक परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना है। क्योंकि अधिक प्रीमियम होने के कारण गरीब परिवार के लोग बीमा योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं। ऐसे में किसी दुर्घटना के शिकार होने पर परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

End Of Feed