Hospitals Bills: देश के सभी हॉस्पिटल में बिल एक बराबर करने की तैयारी, मरीजों को क्या होगा फायदा

Hospitals Bills: मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, प्राइवेट हॉस्पिटल के बिलिंग प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी का मुद्दा लंबे से चिंता का विषय रहा है। कोविड महामारी के दौरान इसमें तेजी से बढ़ोतरी देखी गई थी। बिलिंग सिस्टम में एकरूपता लाने की जरूरत है। इससे जनता और प्रशासन दोनों को मदद मिलेगी।

(प्रतीकात्मक फोटो)

BIS Hospitals Bills: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) देशभर के सभी हॉस्पिटलों में बिलिंग प्रोसेस के लिए एक समान मानक तय करने की प्लानिंग कर रहा है। इस संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि इस फैसले मरीजों के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस वाली कंपनियों और सरकारी एजेंसियों को भी फायदा होगा। बीआईस ने इस संबंध में इंडस्ट्री निकायों और इससे जुड़े हितधारकों से सुझाव मांगे हैं।

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, हाल ही में इस संबंध में बैठक बुलाई गई थी। हाल ही में हुई बैठक में सभी हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इसमें सभी से सुझाव मांगे गए हैं कि अस्पतालों में बिलिंग प्रोसेस में क्या-क्या बदलाव किए जा सकते हैं।

बिलिंग प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी

मामले से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, प्राइवेट हॉस्पिटल के बिलिंग प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी का मुद्दा लंबे से चिंता का विषय रहा है। कोविड महामारी के दौरान इसमें तेजी से बढ़ोतरी देखी गई थी। बिल के नाम पर मरीजों से मोटा पैसा वसूला गया था। इससे जड़ी तमाम तरह की शिकातें सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं। ऐसे में जनता और डॉक्टर के बीच विवाद की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं। इसलिए अस्पतालों के बिलिंग सिस्टम में एकरूपता लाने की जरूरत है। इससे जनता और प्रशासन दोनों को मदद मिलेगी।

End Of Feed