आपका कूकर ही घातक बम बनकर तबाह कर सकता है जिंदगी, खरीदते समय इस बात का रखें खास ध्यान

Pressure Cooker: हम सभी के घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कूकर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन प्रेशर कूकर जितना सुविधाजनक होता है, ये उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। प्रेशर कूकर में होने वाले धमाकों के बारे में तो आपने भी सुना ही होगा। इसलिए कूकर खरीदते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

cooker, cooker blast, pressure cooker, isi mark, isi

खाना बनाने में मदद करने वाला प्रेशर कूकर आपकी जान के लिए खतरा भी बन सकते हैं

मुख्य बातें
  • घटिया क्वालिटी के कूकर में हो सकता है धमाका
  • पूरे परिवार के लिए खतरा बन सकते हैं घटिया क्वालिटी के कूकर
  • प्रेशर कूकर खरीदते समय हमेशा कुछ बातों का खास ध्यान रखें

Pressure Cooker: हम सभी के घरों में खाना बनाने के लिए प्रेशर कूकर का इस्तेमाल किया जाता है। प्रेशर कूकर से न सिर्फ खाना जल्दी बन जाता है बल्कि इससे रसोई गैस की भी बचत होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि खाना बनाने में आपकी इतनी मदद करने वाला कूकर ही एक घातक बम बनकर आपके साथ-साथ पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ा खतरा बन सकता है।

क्या आपके कूकर पर बना है ISI मार्क

आपने कभी न कभी कूकर फटने के बारे में जरूर सुना होगा कि फलाने के घर में खाना बनाते वक्त कूकर में धमाका हो गया। अगर आप इस तरह के हादसे से अपने परिवार की सुरक्षा करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने रसोई में रखे प्रेशक कूकर को चेक कर लें कि उस पर ISI मार्क है या नहीं। अगर आपके कूकर पर ISI मार्क नहीं है तो उसका इस्तेमाल करना बंद कर दें और एक नया कूकर खरीद कर घर ले आएं, जिस पर ISI मार्क हो।

ISI मार्क के साथ इन चीजों को भी जरूर करें चेक

बताते चलें कि कूकर पर ISI मार्क के साथ IS:2347 भी लिखा होता है। इन दोनों चीजों के अलावा कूकर पर CM/L - XXXXXX की भी मार्किंग होती है। कूकर पर CM/L - XXXXXX में X की जगह नंबर लिखे होते हैं। ये सभी चीजें इस बात का संकेत देते हैं कि आपने जो कूकर खरीदा है, उसे बनाने वाली कंपनी ने भारतीय मानकों को फॉलो करते हुए बढ़िया क्वालिटी का कूकर बनाया है और ये इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है।

सस्ते के चक्कर में खरीदे जाते हैं बिना ISI मार्क वाले कूकर

कई बार लोग सस्ते के चक्कर में बाजार से घटिया और नकली प्रेशर कूकर खरीद लाते हैं जिन पर ISI मार्क नहीं होता है। बिना ISI मार्क वाले कूकर आपके साथ-साथ आपके पूरे परिवार को बड़े खतरे में डाल सकता है। इसलिए आगे से कभी भी प्रेशर कूकर खरीदें तो उस पर ISI मार्क जरूर देख लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited