भारतीय सेना के कर्मचारियों को कैसे मिलेगा बोनस, समझ लीजिए इसका हिसाब-किताब

बोनस का भुगतान भारतीय सेना के सभी पात्र समूह बी (Non-Gazetted) और समूह सी के सिविलियन कर्मचारियों को किया जाएगा। जो कर्मचारी अकाउंटिंग ईयर 2022-23 के लिए प्रोडक्शन से जुड़ी बोनस योजना (PLB) योजना के अंतर्गत आते हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इसके कैलकुलेशन को भी आप समझ लीजिए।

Indian Army, Productivity-linked bonus,

भारतीय सेना के ऑर्डिनेंस कोर के एलजिबल कर्मचारियों के लिए प्रोडक्शन से जुड़ा बोनस मंजूरी किया गया है। 8 नवंबर 2023 को जारी एक आदेश में रक्षा मंत्रालय ने प्रोडक्शन से जुड़े बोनस (PLB) और उसके कैलकुलेशन को लेकर नियमों के बारे में बताया था। बोनस का भुगतान भारतीय सेना के सभी पात्र समूह बी (Non-Gazetted) और समूह सी के सिविलियन कर्मचारियों को किया जाएगा। जो कर्मचारी अकाउंटिंग ईयर 2022-23 के लिए प्रोडक्शन से जुड़ी बोनस योजना (PLB) योजना के अंतर्गत आते हैं, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।

कैसे होगा कैलकुलेट

आदेश में कहा गया कि 7,000 रुपये का कैलकुलेशन (7000×40/30.4) और पीएलबी योजना के अन्य नियम और शर्तों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। एक दिन के प्रोडक्शन से जुड़े बोनस के कैलकुलेशन के लिए पारिश्रमिक (इमोल्यूमेंट्स) से 30.4 से विभाजित किया जाएगा। यह एक महीने में दिनों की औसत संख्या को दर्शाता है। फिर यह आंकड़ा उन दिनों की संख्या से गुणा किया जाएगा जिनके लिए बोनस दिया गया है।

कैजुअल लेबर प्रोडक्शन

आदेश में कहा गया है कि कैजुअल लेबर को प्रोडक्शन से जुड़ा बोनस अकाउंटिंग ईयर 2022-2023 के लिए 1200 रुपये प्रति माह (1200×40/30.4) की अनुमानित वेज पर भुगतान किया जाएगा। इस बोनस पर आने वाले खर्च को संबंधित प्रमुखों के तहत रक्षा सेवा अनुमानों से डेबिट किया जाएगा। पीएलबी के भुगतान पर आने वाला खर्च 2023-2024 के लिए स्वीकृत बजट अनुदान से पूरा किया जाना है।

End Of Feed