Kavach Braking System: रेड सिग्नल से 30 मीटर पहले ही रूक जाएगी ट्रेन, कवच सिस्टम से ऑटोमैटिक लगेगा ब्रेक
Railway Kavach Braking System: भारतीय रेलवे परिचालन सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क पर इस प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया में है। ‘कवच’ सिस्टम ट्रेन चालक के समय पर हरकत में आने में विफल रहने पर आपात स्थिति में ऑटोमैटिक ब्रेक लगा सकता है।
Kavach system in railway
Kavach Braking System: उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल ने कहा है कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले एक सेमी-हाई स्पीड इंजन में एंटी ट्रेन टक्कर सिस्टम ‘कवच’ के ब्रेकिंग स्टैंडर्ड की दक्षता की जांच करने के लिए किए गए हालिया परीक्षण के परिणाम पॉजिटव रहे हैं। अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) द्वारा विकसित ‘कवच’ सिस्टम ट्रेन चालक के समय पर हरकत में आने में विफल रहने पर आपात स्थिति में ऑटोमैटिक ब्रेक लगा सकता है।
सेफ्टी बढ़ाने की कोशिश
भारतीय रेलवे परिचालन सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपने नेटवर्क पर इस प्रणाली को लागू करने की प्रक्रिया में है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर कुश गुप्ता की देखरेख में एक सेमी-हाई स्पीड इंजन डब्ल्यूएपी-5 को ‘कवच’ प्रणाली से लैस किया गया और 19 जनवरी को पलवल-मथुरा खंड पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से इसका परिचालन किया गया।
लाल सिग्नल से पहले रूका इंजन
उन्होंने कहा कि इंजन चालक को आगे लाल सिग्नल देखने पर ब्रेक नहीं लगाने के लिए कहा गया था। हम यह देखना चाहते थे कि क्या ‘कवच’ प्रणाली अपने आप ब्रेक लगाएगी और इंजन को सिग्नल से पहले रोक देगी। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले इंजीनियरों और अधिकारियों को यह जानकर खुशी हुई कि इंजन लाल सिग्नल से 30 मीटर पहले रुक गया। यह अन्य सुरक्षा मानकों पर भी खरा उतरा।
कहां हुआ परिक्षण
डब्ल्यूएपी-5 लोकोमोटिव 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यात्री डिब्बों को खींचने में सक्षम है और इसका उपयोग शताब्दी और गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में किया जाता है। परीक्षण सुबह 10 बजे उत्तर प्रदेश के वृन्दावन से शुरू हुआ और तय समय के मुताबिक डाउन लाइन दिशा में हरियाणा के पलवल में दोपहर एक बजकर 20 मिनट तक पूरा हो गया।
श्रीवास्तव के अनुसार, इस प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश लाइन दिशा में पलवल से वृन्दावन तक दोपहर दो बजे से तीन बजकर 35 मिनट के बीच दोहराया गया। अधिकारियों ने कहा कि अब मंडल जल्द यात्री डिब्बों के साथ ट्रेनों पर परीक्षण दोहराएगा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Maha Kumbh 2025 में फ्री में मिल रहा RO का पानी, बस करना होगा ये काम
Mutual Funds SIP हुई मिस तो क्या लगेगी पेनल्टी, इन्वेस्ट करने से पहले जानें काम की बात
EPFO 3.0: मोबाइल ऐप से PF वाले ATM कार्ड तक, नए सिस्टम में मिलेंगी ये धांसू सुविधाएं
Gram Parivahan Yojana: गाड़ी खोलेगी कमाई का दरवाजा, सरकार देगी 1 लाख तक, जानें किसे मिलेगा लाभ
Mutual Funds: 1-2 नहीं पूरे 6 तरह की होती है SIP, जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited