रेलवे 31 जनवरी तक चलाएगा 153 विंटर स्पेशल ट्रेनें, बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया फैसला

Winter Special Trains: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त ट्रैफिक को कम करने के लिए, 31 जनवरी 2023 तक 153 विशेष ट्रेनों के 1,157 फेरे चलाने का फैसला किया है, जो देशभर के प्रमुख रूट्स को जोडेगा। रेलवे के अनुसार इन में से कुछ ट्रेनों की शुरूआत 15 दिसंबर से ही की गई थी। जिन्हें 31 जनवरी 2023 तक जारी रखा जाएगा।

Winter Special Trains

Winter Special Trains

तस्वीर साभार : IANS

Winter Special Trains: रेल विभाग (Railway Department) ने 31 जनवरी 2023 तक विंटर स्पेशल ट्रेनें (Winter Special Trains) चलाने का फैसला किया है। इसके तहत 153 विशेष ट्रेनों के 1,157 फेरे लगाए जाएंगे। नए साल पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा और कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त कोच लगाने से लेकर विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराए पर शीतकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने और सर्दियों के मौसम में अतिरिक्त ट्रैफिक को कम करने के लिए, 31 जनवरी 2023 तक 153 विशेष ट्रेनों के 1,157 फेरे चलाने का फैसला किया है, जो देशभर के प्रमुख रूट्स को जोडेगा। रेलवे के अनुसार इन में से कुछ ट्रेनों की शुरुआत 15 दिसंबर से ही की गई थी। जिन्हें 31 जनवरी 2023 तक जारी रखा जाएगा।

Delhi: दिल्‍ली के इस रेलवे स्‍टेशन पर सुविधा के साथ सख्‍ती भी, 8 मिनट से ज्यादा रोकी गाड़ी तो लगेगा पार्किंग चार्ज

इसके साथ ही भारतीय रेलवे ने लोगों को अपने धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए खास ट्रेनों की शुरुआत की है, जिसके तहत एक स्पेशल ट्रेन- श्री जगन्नाथ यात्रा टूरिस्ट ट्रेन जनवरी महीने से शुरू होने जा रही है। रेलवे भारत गौरव के तहत, श्री जगन्नाथ यात्रा टूरिस्ट ट्रेन 25 जनवरी को अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी।

कोहरे में हो गई ट्रेन लेट, जानें कितना मिलेगा रिफंड और कब मिलेगा फ्री में खाना

ये उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रमुख तीर्थस्थलों और विरासत स्थलों को कवर करेगी। ये ट्रेन पुरी के जगन्नाथ मंदिर के अतिरिक्त प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी, गया और झारखंड के देवघर में बैद्यनाथ धाम मंदिर की यात्रा भी कराएगी। भारतीय रेलवे इस यात्रा के लिए लगभग 33 प्रतिशत रियायत भी दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited