IGUEGS: गहलोत सरकार देगी एक परिवार को 100 दिन का काम, शहरी कामगारों के लिए है रोजगार गारंटी योजना

Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme: राजस्थान की गहलोत सरकार ने शहरवासियों को रोजगार देने के लिए '​इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' (indira gandhi urban employment guarantee scheme) लॉन्च की थी जिसके तहत शहरी कामगारों को 100 दिन के काम की गारंटी दी जाती है।

Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme: राजस्थान की गहलोत सरकार ने शहरवासियों को रोजगार देने के लिए 'इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना' (indira gandhi urban employment guarantee scheme) लॉन्च की थी। कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था के साथ ही आमजन की आजीविका पर भी संकट आ गया। इस दौरान राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर बजट घोषणा के अनुरूप शहरों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की गई।इस योजना के तहत शहरी कामगारों को 100 दिन के काम की गारंटी दी जाती है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 9 सितंबर 2022 को रोजगार गारंटी योजना शहरों में लागू की थी। योजना के तहत जरूरतमंद परिवार जॉबकार्ड बनाकर रोजगार की मांग कर सकते हैं और पंजीकरण कराकर 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में पर्यावण सरंक्षण कार्य, जल संरक्षण संबंधी कार्य, स्वच्छता एवं सेनिटेशन संबंधित कार्य, सम्पति विरूपण रोकने से संबंधित कार्य, कन्वर्जेंस कार्य, सेवा संबंधित कार्य, हैरिटेज संरक्षण जैसे काम कराए जाएंगे।

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लाभ

End Of Feed