देश में आएंगी हजारों नौकरियां, होने जा रहा सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी, इंक. शनिवार को गुजरात के साणंद में अपने असेंबली, टेस्टिंग और पैकेजिंग प्लांट (ATMP) का शिलान्यास करेगी। यह निवेश भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। प्लांट के 2024 के अंत तक चालू होने की संभावना है।
अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी शनिवार को गुजरात के साणंद में स्थापित होने वाली अपनी यूनिट के लिए भूमि पूजन करेगी। 2.75 अरब डॉलर के ज्वाइंट निवेश से अनुमान है कि अगले पांच साल में लगभग 5000 प्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होंगी। माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने भारत सरकार के सहयोग से भारत में एक नई सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्टिंग फैसिलिटी के निमार्ण में 825 करोड़ तक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।
असेंबली, टेस्टिंग और पैकेजिंग प्लांट
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी, इंक. शनिवार को गुजरात के साणंद में अपने असेंबली, टेस्टिंग और पैकेजिंग प्लांट (ATMP) का शिलान्यास करेगी। उन्होंने कहा कि भारत में 2.75 अरब डॉलर की माइक्रोन टेक्नोलॉजी की यूनिट यह साबित करती है कि देश के सेमीकंडक्टर इको सिस्टम का डेवलपमेंट जल्दी ही नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि जुलाई में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने में दिलचस्पी रखने वाले को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता करने का वादा किया था।
तीन महीने के भीतर शिलान्यास
गुजरात सरकार के साथ MoU पर हस्ताक्षर करने के तीन महीने के भीतर अमेरिकी सेमीकंडक्टर फर्म माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक अपनी 22,500 करोड़ रुपये की यूनिट को स्थापित करने के लिए भूमि पूजन करने वाली है। कंपनी की असेंबली, टेस्ट, मार्किंग और पैकेजिंग (ATMP) साणंद जीआईडीसी-II औद्योगिक एस्टेट में 93 एकड़ में स्थापित की जा रही है और 18 महीने के भीतर इसके चालू होने की उम्मीद है।
अब तक का सबसे बड़ा निवेश
यह निवेश भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक का सबसे बड़ा निवेश है। जबकि माइक्रोन ने 825 मिलियन डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। बाकी को सब्सिडी द्वारा कवर किया जाएगा। प्लांट के 2024 के अंत तक चालू होने की संभावना है। माइक्रोन टेक्नोलॉजीज को दी गई 98 एकड़ जमीन के अलावा कंपनी ने साणंद जीआईडीसी में एक मौजूदा यनिट का अधिग्रहण किया है जो एक मिनी प्रोजेक्ट साइट होगी जहां से वह शुरुआत में ऑपरेशन शुरू करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited