Gita Press Ramcharitmanas: मुफ्त में रामचरितमानस की प्रतियां बांटेगी गीता प्रेस, जानें आप कैसे ले सकते हैं

Gita Press Ramcharitmanas: अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख की घोषणा के बाद से रामचरितमानस की प्रतियों की भारी मांग देखी गई है। इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं और पाठ के लिए बड़े पैमाने पर रामचरितमानस, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा की प्रतियां वितरित करने पर भी विचार कर रहे हैं।

Geeta Press Ramcharitmanas

Gita Press Ramcharitmanas: अयोध्या के राम मंदिर में आज भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसको लेकर अयोध्या को सजाया गया है। देशभर में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्साह का माहौल है। इस बीच गीता प्रेस ने गोस्वामी तुलसीदास के महाकाव्य रामचरितमानस को अपनी वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध कराने के का फैसला किया है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार, गीता प्रेस की वेबसाइट से फ्री में रामचरितमानस की कॉपी को डाउनलोड किया जा सकता है।

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख की घोषणा के बाद से रामचरितमानस की प्रतियों की भारी मांग देखी गई है। इसे देखते हुए गीता प्रेस ने मुफ्त में रामचरितमानस को डाउनलोड करने की सुविधा दी है। गीता प्रेस के पब्लिशिंग हाउस के मैनेजर लालमणि त्रिपाठी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान में गीता प्रेस वेबसाइट पर रामचरितमानस अपलोड करने की प्रक्रिया में हैं। मंगलवार से यह मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।

कब तक मिलेगी सर्विस

यह सेवा 15 दिनों की अवधि के लिए उपलब्ध होगी, जिससे 50,000 लोग एक साथ डाउनलोड और सर्च कर सकेंगे। अगर मांग बढ़ती है, तो हम एक बार में 10,00,00 डाउनलोड तक सक्षम करने की क्षमता बढ़ाएंगे। हम मुफ्त में दी जाने वाली डाउनलोड की सुविधा को आगे भी बढ़ा सकते हैं। गीता प्रेस कुल 10 भाषाओं में रामचरितमानस को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराएगा।

End Of Feed