Ram Navami 2023: हेलीकॉप्टर से करें अयोध्याजी और राम मंदिर के हवाई दर्शन, जानें कैसे और कहां होगी बुकिंग

Ayodhya Helicopter Booking: अयोध्या आने वाले पर्यटक राम नवमी के अवसर पर अयोध्याजी और निर्माणाधीन राम मंदिर के हवाई दर्शन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्याजी के हवाई दर्शन की व्यवस्था की है।

Ram Navami 2023: हेलीकॉप्टर से करें अयोध्याजी और राम मंदिर के हवाई दर्शन, जानें कैसे और कहां होगी बुकिंग
Rama Navami 2023: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का अयोध्या के राजा दशरथ के घर मेंजन्म हुआ था और इसी वजह से चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन को राम नवमी के रूप में मनाया जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार राम नवमी का त्यौहार 30 मार्च को मनाया जाएगा। अयोध्या में इस अवसर पर श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन अयोध्या में वैसे तो अलग-अलग मंदिरों में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन इस बार राम मंदिर ट्रस्ट इसे उत्सव का रूप दे रहा है। अयोध्या नगरी सजी हुई है, लाखों की संख्या में भक्त अयोध्याजी पहुंच रहे हैं और निर्माणाधीन राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस अवसर को खास बनाने के लिए अयोध्याजी के हवाई दर्शन की व्यवस्था की है।

हेलीकॉप्टर अयोध्याजी के हवाई दर्शन

अब अयोध्या आने वाले पर्यटक राम नवमी के अवसर पर अयोध्याजी और निर्माणाधीन राम मंदिर के हवाई दर्शन कर सकते हैं। हेलीकॉप्टर से अयोध्याजी का बेहद खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। अगर आप भी इस खास मौके का लाभ उठाना चाहते हैं और अयोध्याजी के हवाई दर्शन का अनुभव करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इसका पूरा तरीका।

अयोध्याजी हवाई दर्शन हेलीकॉप्टर बुकिंग Ayodhya Helicopter Booking

इस संबंध में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से ट्वीट किया गया है- रामनवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा अयोध्या के हवाई दर्शन कर एक नवीन अनुभव प्राप्त करें। इस सुविधा के लिए मात्र 3,000 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क लगेगा। जानकारी के अनुसार, हवाई दर्शन का स्थान सरयू अतिथि गृह रहेगा।

कहां से मिलेगी टिकट

सरयू अतिथि गृह के काउंटर से ही इसकी टिकट प्राप्त की जा सकती है। यह व्यवस्था 28 मार्च से शुरू हो जाएगी। अयोध्याजी और राम मंदिर के हवाई दर्शन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कराए जाएंगे। ऐसा पहली बार है जब अयोध्याजी और राम मंदिर के हवाई दर्शन की सुविधा दी जा रही है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर दो नंबर (9412526465/7011410216) भी दिए गए हैं जिनपर फोन कर जानकारी ली जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited