रेलवे फिर लेकर आई श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन, डीलक्स एसी कोच से होगी लैस

Ramayana Yatra Through Ramayana Express: आईआरसीटीसी इस बार 18 दिनों के लिए इस विशेष यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग से करेगी। इस बार रामायण एक्सप्रेस भारत गौरव डीलक्स ऐसी टूरिस्ट ट्रेन फॉर्मेट में चलेगी। यानी यात्रियों के विशेष सुविधाओं का ख्याल रखते हुए फर्स्ट ऐसी और सेकेंड ऐसी डब्बों की ट्रेन होगी।

रेलवे की श्री रामायण यात्रा।

Ramayana Yatra Through Ramayana Express: रामनवमी के मौके पर भारतीय रेलवे फिर से श्री रामायण यात्रा के लिए रामायण एक्सप्रेस शुरू कर रही है। ये ट्रेन 7 अप्रैल से दिल्ली की यात्रा पर निकलेगी। आईआरसीटीसी इस बार 18 दिनों के लिए इस विशेष यात्रा की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग से करेगी। इस बार रामायण एक्सप्रेस भारत गौरव डीलक्स ऐसी टूरिस्ट ट्रेन फॉर्मेट में चलेगी। यानी यात्रियों के विशेष सुविधाओं का ख्याल रखते हुए फर्स्ट ऐसी और सेकेंड ऐसी डब्बों की ट्रेन होगी।

दिल्ली से रवाना होगी ट्रेन

7 अप्रैल से हो रही शुरू
भारत गौरव डीलक्स AC टूरिस्ट ट्रैन कैटेगरी की ये ट्रेन 17/18 दिन के लिए दिल्ली से रवाना होगी। 17 दिनों में देशभर में फैले भगवान राम से जुड़ी तीर्थ स्थलों का भ्रमण करायेगी। इस यात्रा के दौरान - अयोध्या, नन्दीग्राम, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, श्रृंगरपुर चित्रकूट, नाशिक हम्पी, रामेश्वरम, ब्राडराचलम, नागपुर का दौरा करेगी।
End Of Feed