अब बिना पासवर्ड के करिए 500 रुपये तक डिजिटल पेमेंट, RBI ने UPI Lite की लिमिट बढ़ाई

RBI Allows Upto 500 Rs Transactions Through UPI Lite Without Password: आरबीआई ने छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) और यूपीआई लाइट सहित ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से एक बार में 200 रुपये भेजने की सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है।

UPI LITE RBI

आरबीआई ने बदला नियम

RBI Allows Upto 500 Rs Transactions Through UPI Lite Without Password:अब यूपीआई से 500 रुपये तक के लेन-देन के लिए आपको पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरबीआई ने यूपीआई लाइट के जरिए बिना पासवर्ड के ट्रांजैक्शन की लिमिट को 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये करने का ऐलान किया है। हालांकि इसके तहत यूपीआई लाइट से 2000 रुपये की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई के इस ऐलान के बाद जल्द ही बैंक और पेमेंट एग्रीगेटर नई सुविधा शुरू कर सकते हैं। यह सुविधा स्मार्टफोन और फीचर फोन आधारित यूपीआई प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।

बिना इंटरनेट के भी होगा पेमेंट

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की मंगलवार से शुरू हुई तीन दिन की बैठक में किए गए निर्णय की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूपीआई पर छोटे मूल्य के लेनदेन की गति बढ़ाने के लिए सितंबर, 2022 में ‘यूपीआई लाइट’ को लाया गया था। इसको बढ़ावा देने के लिए ‘नियर फील्ड कम्युनिकेशन’ (एनएफसी) तकनीक का उपयोग करके ऑफलाइन लेनदेन की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव है।

उन्होंने कहा कि छोटे मूल्य के डिजिटल भुगतान के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) और यूपीआई लाइट सहित ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से एक बार में 200 रुपये भेजने की सीमा को बढ़ाकर 500 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, अब भी कुल भुगतान सीमा 2,000 रुपये ही रहेगी।यह विकल्प स्मार्टफोन और फीचर फोन आधारित यूपीआई मंच दोनों में जल्द उपलब्ध होगा। हिंदी और अंग्रेजी के बाद इसे अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।आरबीआई के अनुसार, इन सभी घोषणओं के संबंध में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।

लोन मिलना भी होगा आसान

आरबीआई ने इसके अलावा आम लोगों को लोन आसानी से मिले, इसके लिए नए नया प्लेटफॉर्म लांच करने की बात कही है। नया डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान क्रेडिट कार्ड के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लेटफॉर्म की तरह होगा। नए प्लेटफॉर्म का फायदा यह होगा कि आवेदक की लोन प्रक्रिया तेजी से पूरी होगी। उसके दस्तावेजों का लोन वैरिफिकेशन फटाफट होगा और लोन भी आसानी से मिलेगा। यह पूरी तरह से पेपरलेस सिस्टम होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited