RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करके उठाइए 8% रिटर्न्स का मजा, RBI देगा सुरक्षा की गारंटी
इन्वेस्टमेंट के लिए हम सभी ऐसे ऑप्शन तलाशते हैं जिनपर हमें सरकार की गारंटी मिले और अच्छे रिटर्न भी प्राप्त हों। इन्वेस्टमेंट के सुरक्षित ऑप्शंस की बात होने पर हम सभी के दिमाग में सबसे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं, रेकरिंग डिपॉजिट और बैंक के सेविंग्स अकाउंट का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आपको RBI बॉन्ड्स के बारे में पता है? इन बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करने पर आपको 8% जितना इंटरेस्ट तो मिलता ही है साथ ही RBI की सुरक्षा भी मिलती है।
RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट कर उठाये 8% रिटर्न का फायदा
RBI Bonds Definition And Return: पैसों को सुरक्षित ऑप्शंस में इन्वेस्ट करना बहुत ही जरूरी होता है। बेहतर रिटर्न्स के साथ-साथ अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों पर सुरक्षा हम सभी चाहते हैं। इसीलिए हम ऐसे तरीकों की तलाश करते हैं जिनपर सरकार की सुरक्षा मिले और बैंक के सेविंग्स अकाउंट के मुकाबले वह बेहतर रिटर्न्स भी दे सकें। जब बात इन्वेस्टमेंट के सेफ तरीकों की आती है तो हमें बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं, रेकरिंग डिपॉजिट योजनाओं और गोल्ड या फिर रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत का केंद्रीय बैंक RBI बॉन्ड्स जारी करता है। इन बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करके आप 8% के शानदार रिटर्न्स के साथ-साथ RBI की सुरक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं।
क्या होते हैं RBI बॉन्ड्स?इसे भारत सरकार सेविंग्स बॉन्ड्स के नाम से भी जाना जाता है। RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करके आप 8% सालाना इंटरेस्ट रेट प्राप्त कर सकते हैं। RBI बॉन्ड्स को खरीदने के लिए आप बॉन्ड लेजर अकाउंट के रूप में अपने बैंक या फिर SHCIL में एप्लीकेशन फाइल कर सकते हैं। RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप 1000 रुपए से कर सकते हैं और उसके बाद 1000 के गुणांकों यानी मल्टिपल्स में ही आप इनमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PPF Vs National Savings certificate: दोनों में क्या है अंतर, आपके लिए क्या है बेहतर?
मिलते हैं ये फायदेRBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करने पर आपको ये फायदे मिलते हैं:
7 सालों का लॉक इन पीरियड: RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करके आपको RBI की गारंटी तो मिलती ही है साथ ही आपको 7 सालों का लॉक-इन पीरियड भी मिलता है। इसका मतलब ये है कि एक बार इन्वेस्टमेंट करने के बाद आप अगले 7 सालों तक अपने पैसे नहीं निकाल सकते।
शानदार ब्याज: RBI बॉन्ड्स का इंटरेस्ट रेट NSC के आधार पर तय होता है और इसीलिए आपको NSC और PPF जैसे इन्वेस्टमेंट के सेफ तरीकों से भी ज्यादा बेहतर रिटर्न्स प्राप्त होते हैं। फिलहाल RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करने पर आपको 8% जितना शानदार रिटर्न मिलता है।
कोई भी कर सकता है इन्वेस्ट: RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट करने के लिए आप बैंक में आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भी RBI बॉन्ड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत का कोई भी नागरिक RBI बॉन्ड्स में इन्वेस्ट कर सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
खूब इस्तेमाल करते हैं UPI, क्या जानते हैं ICD का मतलब, कैश जमा करना हो जाएगा आसान
अधिकतम कितने और किस उम्र में खोल सकते हैं Demat Account, जानें इससे जुड़े सबसे जरूरी नियम
उत्तर प्रदेश में शादी के लिए सरकार दे रही 20000, किसे और कैसे मिलेंगे पैसे, जानें सबकुछ
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल
Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited