UPI: अब एक ही UPI अकाउंट से पूरा परिवार करेगा पेमेंट, RBI ने शुरू की ये नई सुविधा
भारत के बहुत से घरों में परिवार के मुखिया का ही बैंक अकाउंट होता है और अन्य सदस्य किसी भी प्रकार की पेमेंट के लिए उनपर ही आश्रित होते हैं। लेकिन अब RBI और NPCI मिलकर नया UPI सर्किल फीचर लाये हैं जिसकी मदद से परिवार के अन्य सदस्य भी मुखिया के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर UPI से पेमेंट कर पाएंगे।
अब एक ही UPI अकाउंट से पूरा परिवार करेगा पेमेंट, RBI ने शुरू की ये नई सुविधा
UPI: अगर आपका बैंक अकाउंट नहीं है लेकिन UPI का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हाल ही में भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने नई UPI सुविधा की शुरुआत की है जिसका नाम UPI सर्किल (UPI Circle) है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा UPI सर्किल को लॉन्च किया गया है। भारत के बहुत से घरों में ऐसा होता है कि बैंक अकाउंट परिवार के मुखिया का होता है और अन्य सदस्य उन पर आश्रित होते हैं। UPI सर्किल का इस्तेमाल करके परिवार के अन्य सदस्य भी परिवार के मुखिया के बैंक अकाउंट से पेमेंट कर पाएंगे। डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने में UPI सर्किल एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ऐसे लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा
UPI सर्किल फीचर का सबसे ज्यादा फायदा ऐसे लोगों को होगा जो रोजाना कैश पेमेंट्स करते हैं। ऐसे सभी लोग अब किसी संबंधित के बैंक अकाउंट से डायरेक्ट पेमेंट कर पायेंगे। कोई भी व्यक्ति जो UPI का इस्तेमाल करता है, वह अपने विश्वसनीय लोगों का चुनाव कर उन्हें अपने बैंक अकाउंट से UPI सर्किल का इस्तेमाल कर पेमेंट करने की इजाजत दे सकता है। इस तरह प्राइमरी यूजर के साथ ही सेकंड्री यूजर भी UPI पेमेंट्स कर सकता है। UPI सर्किल के माध्यम से एक दिन में अधिकतम 5000 रुपये की पेमेंट कि जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Tata Electric Cars: टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी
UPI सर्किल ऐसे करेगा काम
UPI सर्किल में दो तरह के यूजर होंगे जिनमें एक प्राइमरी यूजर होगा, जिसका अपना बैंक अकाउंट होगा। यह यूजर अपने विश्वसनीय व्यक्ति को सेकंड्री यूजर के रूप में अपने बैंक अकाउंट से पेमेंट करने का एक्सेस दे पायेगा। UPI सर्किल में सेकंड्री यूजर को दो तरीके से अधिकार दिए जा सकते हैं। इनमें एक फुल डेलीगेशन और दूसरा पार्शियल डेलिगेशन का अधिकार है। फुल डेलीगेशन वाला सेकंड्री यूजर बिना प्राइमरी यूजर की
इजाजत के पेमेंट कर पायेगा जबकि पार्शियल डेलिगेशन वाले सेकंड्री यूजर को पेमेंट करने के लिए प्राइमरी यूजर के पास पेमेंट रिक्वेस्ट भेजनी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited