Digital Rupee: जल्द शुरू होगा ई-रुपये का ऑफलाइन ट्रांजेक्शन, रिजर्व बैंक ने किया बड़ा ऐलान

Digital Rupee for Offline Transactions: सीबीडीसी-आर जल्द ही सीमित या बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए उपलब्ध होगा। आरबीआई ने दिसंबर, 2022 में रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था।

Digital Currency

Digital Rupee for Offline Transactions: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को डिजिटल करेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया। रिजर्व बैंक ने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल रुपये के यूजर्स सीमित इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में भी लेनदेन कर सकेंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा के दौरान कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के इस कर्यक्रम आधारित अतिरिक्त उपयोग को शामिल किया जाएगा। आरबीआई ने दिसंबर, 2022 में रिटेल सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया था।

ऑफलाइन सर्विस का प्रस्ताव

दिसंबर, 2023 में डिजिटल करेंसी ने एक दिन में 10 लाख लेनदेन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। बता दें कि अन्य पेमेंट प्लेटफॉर्म विशेष रूप से बेहद लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) में पहले से ही ऑफलाइन की सुविधा दी जा चुकी है। शक्तिकांत दास ने कहा कि खराब या सीमित इंटरनेट कनेक्शन वाले क्षेत्रों में लेनदेन को सक्षम करने के लिए सीबीडीसी-खुदरा (रिटेल) में एक ऑफलाइन सुविधा शुरू करने का प्रस्ताव है।

इन क्षेत्रों में किया जाएगा परीक्षण

उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए पहाड़ी क्षेत्रों, ग्रामीण और शहरी स्थानों पर कई ‘ऑफलाइन’ समाधानों का परीक्षण किया जाएगा। दास ने कहा कि अभी इसके तहत बैंकों द्वारा प्रदान किए गए डिजिटल रुपये वॉलेट का उपयोग करके व्यक्ति से व्यक्ति (पी2पी) और व्यक्ति से व्यापारी (पी2एम) लेनदेन को सक्षम बनाती है। उन्होंने कहा कि अब इसे कार्यक्रम आधारित ऑफलाइन रूप से सक्षम करने का काम किया जाएगा।

End Of Feed