30 से 50 लाख तक लिया है लोन, तो 1200 रुपये तक बढ़ेगी EMI! जानें पूरी कैलकुलेशन

Loan EMI Calculator: भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया। इसके बाद यह 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.90 फीसदी हो गई है। इससे पहले अगस्‍त और जून में भी रेपो रेट बढ़ाई गई थी।

मुख्य बातें
  • महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने कदम उठाया है।
  • हालांकि इस कदम से लोन ग्राहकों को झटका लगा है।
  • रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद आपके लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी।

नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन से पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा झटका दिया है। शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी कर दी है। इसका सीधा असर लोन ग्राहकों पर पड़ेगा क्योंकि रेपो रेट के बढ़ने से ना सिर्फ होम लोन, कोर लोन, पर्सनल लोन, आदि के मौजूदा ग्राहक प्रभावित होंगे, बल्कि नए लोन ग्राहकों पर भी इसका असर होगा। दरअसल रिजर्व बैंक की ओर से दरें बढ़ाने के बाद बैंक अपना लोन महंगा कर सकते हैं, जैसा कि हर बार देखने को मिलता है।

कितनी बढ़ेगी ईएमआई?

मान लीजिए कि आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है और इस पर बैंक 6.75 फीसदी ब्याज ले रहा है। इस हिसाब से आपकी ईएमआई 22,811 रुपये होती है। अब अगर बैंक ईएमआई को बढ़ाकर 7.15 कर देता है, तो आपकी ईएमआई भी बढ़ेगी और आपको 23,530 रुपये का भुगतान करना होगा। यानी इसमें 719 रुपये का इजाफा होगा।

RBI Monetary Policy September 2022: त्योहारी सीजन से पहले बड़ा झटका, दोबारा बढ़ेगी लोन की EMI!

टेबल से समझें पूरा कैलकुलेशन (Loan EMI Calculator) -
लोन की रकमअवधिवर्तमान ब्याज दरपुरानी ईएमआई (रु में)नई ब्याज दरनई ईएमआई (रु में)अंतर (रु में)
30 लाख रुपये20 साल6.75 फीसदी22,8117.15 फीसदी23,530719
50 लाख रुपये20 साल6.75 फीसदी38,0187.15 फीसदी39,2161,198
75 लाख रुपये20 साल6.75 फीसदी57,0277.15 फीसदी58,8251,798
क्या है रेपो रेट?

दरअसल रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक दूसरे बैंकों को लोन देता है। यानी रेपो रेट के बढ़ने से बैंकों को मिलने वाला कर्ज महंगा हो जाता है। बैंक इसका बोझ ग्राहकों पर डालते हैं। बैंक फैसला लेते हैं रेपो रेट बढ़ने के बाद वे अपने लोन ग्राहकों की ईएमआई में कब और कितनी इजाफा करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited