Digital Rupee: RBI ने लॉन्च किया डिजिटल रुपया, जानें क्या है, कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

RBI Digital Rupee: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने डिजिटल रुपया लॉन्च कर दिया है। रिटेल प्रोजेक्ट के लिए यह पहला पायलट प्रोजेक्ट है। इसे दो चरणों में लॉन्च किया गया है, पहले चरण में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी बैंक फर्स्ट को शामिल किया गया है।

Digital Rupee

RBI ने लॉन्च किया डिजिटल रुपया

RBI Digital Rupee : न्यू ईयर से पहल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आज यानी 1 दिसंबर 2022 को रिटेल डिजिटल रुपया (Digital Rupee) लॉन्च कर दिया है। रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए यह पहला पायलट प्रोजेक्ट है। केंद्रीय बैंक ने दो चरणों में होने वाली इस परियोजनाक के लिए 8 बैंकों का चयन (Digital Rupee India) किया है। इसकी शुरुआत चार बैंकों स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी बैंक से की (Digital Rupee how to Buy) गई है। वहीं दूसरे चरण में वहीं कुछ दिनों के भीतर ऑफ बड़ौदा (BOB), एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी डिजिटल रुपया जारी कर सकेंगे।फिलहाल क्लोज्ड यूजर ग्रुप में रिटेल डिजिटल रुपी में यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में शामिल होने वाले बैंको के वायलेट के जरिए लेनदेन होगा।

इसके शुरू होने से डिजिटाइलेजेशन में बढ़ोत्तरी होने के साथ अर्थव्यवस्था में भी मजबूती आएगी। साथ ही जेब में कैश रखने की जरूरत नहीं होगी, मोबाइल वॉलेट की तरह आप यहां से अपनी पेमेंट कर सकेंगे। डिजिटल रुपया की खास बात यह है कि, यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। इसकी वैल्यू मौजूदा करेंसी के बराबर होगी।

क्या है डिजिटल ई रुपया?डिजिटल ई रुपया कैस यानी नकदी का डिजिटल रूप है। जैसे आप पैसों का लेन-देन करते हैं, ठीक वैसे ही डिजिटल रुपया का लेन-देन किया जा सकेगा। डिजिटल रुपये के उपयोग से आपको बार-बार बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आपको मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके जरिए आप करेंसी का लेन-देन कर सकेंगे। इस ऐप की खास बात यह होगी कि, यह बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। हालांकि इससे पहले अपको इस ऐप को अपने अकाउंट से अटैच करवाना होगा। साथ ही यहां आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट से निश्चित राशि को इसमें ट्रांसफर कर सकेंगे।

यहां मिलेगा डिजिटल रुपयापायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में चार शहरों मुंबई, नई दिल्ली, बेगलुरु और भुवनेश्वर के चार बैंकों भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को डिजिटल रुपया दारी किया जाएगा। दूसरे चरण में लखनऊ, अमहमदाबाद, भुवनेश्वर, इंदौर, गंगटोक, गुवाहटी, पटना और शिमला समेत अन्य शहर शामिल होंगे। प्रोजेक्ट के आगे बढ़ने के साथ इसमें दूसरे बैंक व शहर शामिल किए जाएंगे।

अक्टूबर में लिया गया था फैसलाकेंद्र सरकार अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए लगातार डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है। केंद्रीय बैंक डिजिटल करेंसी (CDBC) के लिए अक्टूबर में पहला नोटिफिकेशन रिलीज किया गया था। वहीं आज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे लॉन्च कर दिया है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोगों को डिजिटल रुपया के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नहीं लोग डिजिटल रुपये को करेंसी के रूप में भी करवा सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited