RBI ने इन बैंकों के खिलाफ लिया एक्शन, अब निकाल पाएंगे सीमित ही रकम

भारत का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) एक बार फिर एक्शन मोड में आ चुका है। इस बार RBI ने एक ही साथ दो बैंकों पर बड़ा एक्शन लिया है। RBI द्वारा लिए गए इस क्रिया का सीधा असर आप पर भी पड़ेगा। अगर आपका खाता भी इन बैंकों में मौजूद है तो आप अब अपने अकाउंट से केवल 10 से 15000 रुपए ही निकाल पाएंगे। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

RBI ने इन बैंकों के खिलाफ लिया एक्शन

RBI Takes Action: भारत में बैंकिंग क्षेत्र की देखरेख रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की जाती है। जब भी RBI को लगता है कि किसी बैंक ने नियमों का उल्लंघन किया है तो RBI उस बैंक के खिलाफ सख्त एक्शन लेता है। अब हाल ही में RBI ने एक साथ दो बैंकों के खिलाफ काफी बड़ा एक्शन लिया है। अगर आपका अकाउंट भी इनमें से किसी एक बैंक में मौजूद है तो आप अपने अकाउंट से सीमित रकम ही निकाल सकते हैं। इस तरह RBI के एक्शन का सीधा असर आप के बैंक अकाउंट पर पड़ेगा। आईए जानते हैं RBI ने किन बैंकों के खिलाफ एक्शन लिया है और इस कड़ी में अब आगे क्या हो सकता है।

किन बैंकों के खिलाफ लिया एक्शन?RBI ने नियमों की अवमानना के चलते मुंबई स्थित सर्वोदय को ऑपरेटिव बैंक और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित नेशनल अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के खिलाफ एक्शन लिया है। सर्वोदय को ऑपरेटिव बैंक के खाताधारक अब अपने बैंक अकाउंट से सिर्फ ₹15000 ही निकाल सकते हैं। वहीं नेशनल अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के खाताधारक अपने बैंक अकाउंट से केवल ₹10000 ही निकाल पाएंगे।

End Of Feed