2000 Note News: RBI ने वापस मंगवाए 2000 रुपये के नोट, 30 सितंबर तक वापसी का समय; फिलहाल बाजार में वैध

2000 Rs Note Banned Today News in Hindi RBI: 2000 रुपये के नोट को लेकर लंबे समय से चल रही सुनी-सुनाई बातों पर आज आखिरकार ब्रेक लग गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।

2000 Note News: RBI to withdraw Rs 2000 currency note from circulation: 2000 रुपये के नोट को लेकर लंबे समय से चल रही सुनी-सुनाई बातों पर आज आखिरकार ब्रेक लग गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। आरबीआई ने देश में काम कर रहे सभी बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोटों को जारी करना बंद कर दें। हालांकि, देशवासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

साल 2016 में नोटबंदी के ऐलान के बाद आए थे 2000 रुपये के नोट

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में नोटबंदी के ऐलान के बाद 2000 रुपये के नए नोट सर्कुलेशन में आए थे। उस वक्त 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद किया गया था। जिसके बाद RBI ने 2000 रुपये के साथ-साथ 500 रुपये के नए नोट जारी किए थे। बाजार में पर्याप्त संख्या में 2000 रुपये के नोट पहुंचने के बाद RBI ने साल 2018-19 से इसकी छपाई बंद कर दी थी।

मार्च 2017 से पहले ही जारी किए जा चुके थे 89% नोट

RBI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 2000 रुपये के कुल नोट के 89 फीसदी नोट मार्च 2017 से पहले ही जारी कर दिए गए थे। 31 मार्च, 2018 को बाजारों में कुल 26.73 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट पहुंच चुके थे, जिसके बाद इसकी संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिली और 31 मार्च, 2023 तक ये घटकर सिर्फ 3.62 लाख करोड़ रुपये ही रह गया।

लोगों की जरूरतों के लिए नोटों की कोई कमी नहीं

भारत में आमतौर पर 2000 रुपये का नोट लेन-देन में इस्तेमाल नहीं किया जाता है। RBI ने कहा है कि देशवासियों की मुद्रा आवश्यकता को पूरा करने के लिए 500, 200, 100 रुपये जैसे बाकी नोटों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।

23 मई से बैंक में जमा करा सकते हैं 2000 रुपये के नोट

RBI ने कहा है कि जिन लोगों के पास भी 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं, वे 23 मई से 30 सितंबर तक बैंक में जाकर इन्हें जमा कर सकते हैं या 500, 200 या 100 रुपये के नोटों के साथ एक्सचेंज कर सकते हैं। बताते चलें कि एक बार में 2000 रुपये के अधिकमत 10 नोट यानी 20 हजार रुपये के नोट ही बदल सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited