Bank FD Rates: आरबीएल बैंक ने FD की ब्याज दर में किया इजाफा, जानें अब कितनी होगी कमाई
RBL Bank FD Rates: आरबीएल बैंक अब 500 दिनों की अवधि के साथ डिपॉजिट पर 8.10 फीसदी की अपनी उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है। आरबीएल बैंक सात दिनों से 14 दिनों की एफडी पर 3.50 फीसदी से 4 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है।
RBL Bank revised FD rates
RBL Bank FD Rates: आरबीएल बैंक ने हाल ही में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को भी अपडेट किया है। एफडी की नई दरें 29 जुलाई, 2024 और सेविंग अकाउंट की नई दरें एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी। बैंक ने कहा कि ब्याज दरों में इस बदलाव का उद्देश्य गतिशील वित्तीय माहौल के बीच अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी रिटर्न की पेशकश करना है।
मैक्सिमम ब्याज दर
आरबीएल बैंक अब 500 दिनों की अवधि के साथ डिपॉजिट पर 8.10 फीसदी की अपनी उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है। वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 प्रतिशत का लाभ होता है, जिससे प्रभावी एफडी दर 8.60 प्रतिशत हो जाती है। 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए, ब्याज दर 0.75 फीसदी बढ़कर आकर्षक 8.85 फीसदी हो जाती है।
एफडी पर ब्याज दर
आरबीएल बैंक सात दिनों से 14 दिनों की एफडी पर 3.50 फीसदी से 4 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 15 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर बैंक 4 फीसदी से 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। बैंक 365 दिनों से लेकर 452 दिनों तक की एफडी पर 7.50 फीसदी और 8.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 500 दिनों की एफडी पर 8.10 फीसदी 8.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पांच साल या 60 महीने की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.10 फीसदी से 7.60 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
आरबीएल बैंक बचत खाते पर 3.75 फीसदी से 7.75 फीसदी के बीच ब्याज देता है, जो राशि पर निर्भर करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited