घर खरीदते समय बिल्डर देते हैं ये झांसे,जान लें उनकी हकीकत,नहीं खाएंगे धोखा

Real Estate Developers Gimmicks and Realty: बिल्डर जिस पार्किंग फ्री एरिया की बात करते हैं, वह वास्तव में पहले से ही फ्री होता है। और वह कॉमन एरिया होता है। RERA के नियमों के अनुसार पार्किंग स्पेस वह एरिया होता है, जिसमें तीन तरफ से दीवार, छत और एक शटर लगा हो।

घर खरीदते समय रखें इनका ध्यान

Real Estate Developers Gimmicks and Realty:प्रॉपर्टी बाजार में ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर्स का बाजार गरम है। बिल्डर ग्राहकों को कई ऐसे ऑफर की पेशकश करते हैं, जो पहली नजर में ही लुभा देते हैं। जिसमें मुफ्त में अप्लायंसेज से लेकर फ्री पार्किंग एरिया, EMI की नो टेंशन जैसे कई ऑफर्स की भरमार होती है। लेकिन इन ऑफर्स की क्या हकीकत है और उसके लेकर RERA कानून क्या कहता है। यह जानना बेहद जरुरी है। नहीं तो आप बिल्डर्स के झांसे में आकर बड़ा नुकसान करा सकते हैं..
1.मिलेगा फ्री पार्किंग एरिया
असल में बिल्डर जिस फ्री पार्किंग एरिया की बात करते हैं, वह वास्तव में पहले से ही फ्री होता है। और वह एक कॉमन एरिया होता है। ईटी के अनुसार RERA नियम में पार्किंग स्पेस वह एरिया होता है, जिसमें तीन तरफ से दीवार, छत और एक शटर लगा हो। आम तौर पर बिल्डर हाई राइज बिल्डिंग में ओपेन एरिया देते हैं। जो Low FAR में आता है। जिसका असर बाद में कम ओपेन एरिया के रुप में भी दिखता है।ऐसे में फ्री पार्किंग एरिया की बात आमतौर पर झांसा होती है।
End Of Feed