Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें जरूरी दस्तावेज और ऑनलाइन अप्लाई का तरीका
Amarnath Yatra Registration: 38 दिनों तक चलने वाली इस पवित्र अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन से लेकर जरूरी डॉक्यूमेंट और फीस सहित अन्य जानकारी भी दे रहे हैं, जो आपके लिए जरूरी हैं।

अमरनाथ यात्रा
Registration for Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन 4200 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस साल यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलने वाली है। 38 दिनों तक चलने वाली इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यहां हम आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं।
कौन कर सकता है अमरनाथ यात्रा?
- श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने कुछ नियम निर्धारित किए हैं।
- यात्रा में भाग लेने के लिए श्रद्धालु की उम्र 13 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- गर्भवती महिलाओं को भी यात्रा की अनुमति नहीं है।
- साथ ही, जिन लोगों की स्वास्थ्य स्थिति खराब है या डॉक्टर द्वारा अयोग्य घोषित किया गया है, वे भी यात्रा नहीं कर सकते।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
यात्रा रजिस्ट्रेशन के समय आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई अन्य वैध पहचान पत्र जमा करना होगा। इसके अलावा एक अनिवार्य फिटनेस सर्टिफिकेट भी जरूरी है जो डॉक्टर द्वारा जारी हो।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट (https://jksasb.nic.in/) पर जाएं।
- नए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और यात्रा मार्ग व तिथि चुनें।
- नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पता जैसी जानकारी भरें।
- कलर फोटो (JPG/JPEG फॉर्मेट) और फिटनेस सर्टिफिकेट (PDF, 1MB तक) अपलोड करें।
- फोन नंबर व ईमेल दर्ज करें, कैप्चा भरें और OTP वेरीफाई करें।
- भुगतान करें और यात्रा परमिट डाउनलोड करें।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
देशभर में 533 बैंक शाखाओं के माध्यम से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसमें PNB, SBI, J&K Bank और Yes Bank की शाखाएं शामिल हैं। आप इन बैंक में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
कितनी लगेगी फीस
प्रत्येक यात्री को ₹220 रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा। यात्रा के लिए समय रहते रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है ताकि आपको बाबा बर्फानी के दर्शन में कोई परेशानी न हो।
विशेष ध्यान देने योग्य बातें
- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
- रजिस्ट्रेशन के समय स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है।
- यात्रा से पहले अपने जिले के किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सक से ही मेडिकल चेकअप कराएं।
- यदि किसी कारणवश आपकी उम्र या स्वास्थ्य श्राइन बोर्ड की तय शर्तों पर खरा नहीं उतरता, तो आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

PAN Card 2.0: मिनटों में बनाएं QR कोड वाला Pan कार्ड, जानें स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

खराब मौसम का पहले ही अलर्ट दे देगा आपका स्मार्टफोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग्स

ईपीएफओ ने मार्च में जोड़े 14.58 लाख सदस्य, नए सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.50 लाख से ज्यादा

Bank Locker Charges: एसबीआई-HDFC Bank कितना लेते हैं लॉकर चार्ज? शहरों-गांवों में है अलग-अलग

Confirm Train Ticket: आसान फॉर्मूला बताएगा, आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited