जियो सिनेमा नहीं रहेगा फ्री, IPL के अंत तक सब्सक्रिप्शन चार्ज वसूलने की तैयारी में अंबानी

Jiocinema Soon Start Charge For Content: जियो सिनेमा (Jio Cinema) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देखने या इसके कंटेट के लिए आपको चार्ज देना पड़ सकता है। ईटी की खबर के मुताबिक जियो सिनेमा IPL के खत्म होने तक इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जियो सिनेमा रिलायंस इंडस्ट्री का ओटीटी प्लेटफॉर्म है और इसके पास IPL के डिजिटल राइट्स हैं।

जियो सिनेमा में इसके कंटेट के लिए आपको चार्ज देना पड़ सकता है।

Jiocinema Soon Start Charge For Content: जियो सिनेमा (Jio Cinema) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देखने या इसके कंटेट के लिए आपको चार्ज देना पड़ सकता है। ईटी की खबर के मुताबिक जियो सिनेमा IPL के खत्म होने तक इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जियो सिनेमा रिलायंस इंडस्ट्री का ओटीटी प्लेटफॉर्म है और इसके पास IPL के डिजिटल राइट्स हैं। अभी जहां ज्यादातर ओटीटी प्लेफॉर्म सब्सक्रिप्शन लेने की होड़ में वहीं मुकेश अंबानी ने जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल दिखाने की पेशकश की है और इसके व्यू और डाउनलोड के मामले में रिकॉर्ड बढ़त हासिल की है।

इस प्लेटफॉर्म पर 100 से ज्यादा फिल्म और टीवी सीरियल जोड़ने की भी योजना बनाई गई है, ताकि वॉल्ट डिज्नी और नेटफ्लिक्स जैसे कंपटीटर को टक्कर दी जा सके।

अगले आईपीएल सीजन में देने पड़ सकता है चार्ज

ईटी के मुताबिक रिलायंस के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने ब्लूमबर्ग को एक इंटरव्यू में बताया है कि जियो सिनेमा के विस्तार के बाद चार्ज भी लेना शुरू कर देगा। हालांकि कीमत को लेकर अभी कोई स्ट्रैटजी तय नहीं की गई है, जल्द ही इसे तय किया जा सकता है। उन्होने कहा कि अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट खत्म होने से पहले नए टाइटल पेश किए जाएंगे और तब तक दर्शक फ्री में मैच देख पाएंगे।

End Of Feed