अब कहीं नहीं गुम होगा आपका कीमती सामान, बस खर्च करने होंगे सिर्फ 749 रुपये
Reliance Jio Tag: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एप्पल और सैमसंग को टक्कर देने के लिए मार्केट में जियो टैग लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि जहां एप्पल के एयर टैग की कीमत 3490 रुपये है तो वहीं सैमसंग का स्मार्ट टैग 8500 रुपये में मिल रहा है।

जियो टैग की रेंज इनडोर में 20 मीटर और आउटडोर में 50 मीटर है
Reliance Jio Tag: भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एप्पल और सैमसंग को टक्कर देने के लिए मार्केट में जियो टैग लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि जहां एप्पल के एयर टैग की कीमत 3490 रुपये है तो वहीं सैमसंग का स्मार्ट टैग 8500 रुपये में मिल रहा है। जबकि जियो का टैग सिर्फ 749 रुपये में मिल रहा है। बताते चलें कि जियो ने अपनी वेबसाइट पर इस टैग की कीमत 2199 रुपये तय की है लेकिन कंपनी के लॉन्चिंग ऑफर के तहत जियो का ये टैग सिर्फ 749 रुपये में मिल रहा है।
CR2032 रीप्लेसेबल बैटरी से लैस है जियो टैग
जियो टैग jio.com के अलावा रिलायंस डिजिटल और जियो मार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी अपने इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वॉरंटी दे रही है। बताते चलें कि ये टैग ब्लूटूथ इनेबल्ड लॉस्ट एंड फाउंड ट्रैकर से लैस है। ऐसे में जब ये डिवाइस किसी सामान के साथ टैग कर दिया जाता है, तो इसे जियो कम्युनिटी फाइंड नेटवर्क के जरिए ट्रैक करके आसानी से ढूंढ लिया जाता है। जियो टैग में CR2032 बैटरी है, जिसे रीप्लेस भी किया जा सकता है। इस बैटरी की लाइफ 1 साल है।
टैग की रेंज इनडोर में 20 मीटर और आउटडोर में 50 मीटर है
रिलांयस जियो द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके टैग की रेंज इनडोर में 20 मीटर और आउटडोर में 50 मीटर है। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग अपने घर में ही कोई कीमती सामान रखकर भूल जाते हैं और घर के पूरे सामान को इधर-उधर करने के बाद भी वो चीज नहीं मिलती है। ऐसे में ये ब्लूटूथ वाले कम्युनिटी फाइंड फीचर से लैस टैग गुम हुए सामान को ट्रैक कर खोजने में काफी मदद करता है।
महज 9.5 ग्राम है जियो टैग का वजन
जियो के मुताबिक इस टैग के साथ एक एक्स्ट्रा बैटरी और लैनयार्ड केबल भी मिलेगी। इस टैग का वजन सिर्फ 9.5 ग्राम है और ब्लूटूथ 5.1 है। फिलहाल जियो का ये टैग सिर्फ सफेद रंग में ही उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

दिल्ली की उन महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2500, जिनके पास नहीं हैं ये जरूरी डाक्यूमेंट्स

बिना UAN नंबर जानना है PF बैलेंस, ये है फुलप्रूफ तरीका, चुटकियों में हो जाएगा काम

PM Kisan: किसानों को यहां मिलेंगे 9000 रुपये, क्या आप जानते हैं इस राज्य का नाम

Air cooler: कितनी तरह के होते हैं कूलर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

अब ATM से पैसे निकालने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें किन यूजर्स पर पड़ेगा असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited