Rozgar Mela : 71000 लोगों को और मिली जॉब, PM Modi ने बांटे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले में करीब 71 हजार और लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र बांटे। ये 71000 युवा नये नियुक्त किए गए कर्मचारी हैं। आज का रोजगार मेला 45 जगहों पर आयोजित हुआ।

पीएम मोदी ने बांटे 71000 नियुक्ति पत्र

मुख्य बातें
  1. 71 हजार युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र
  2. पीएम मोदी ने दी युवाओं को बड़ी सौगात
  3. रोजगार मेले में दिए नियुक्ति पत्र
PM Modi Distributed 71000 Appointment Letter : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रोजगार मेले (Rojgar Mela) में करीब 71 हजार और लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। ये 71000 युवा नये नियुक्त हुए कर्मचारी हैं। बता दें कि इन युवाओं की नियुक्ति केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी की गई है।
45 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला
आज का रोजगार मेला देश भर में 45 लोकेशन पर आयोजित किया गया। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी जिन विभागों में अपनी सेवाएं देंगे, उनमें डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-सह-टाइपिस्ट, जूनियर लेखा क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, सहायक अनुभाग अधिकारी और लोअर डिवीजन क्लर्क शामिल हैं।
इन विभागों में भी मिली हैं नौकरी
  • सब डिवीजनल ऑफिसर
  • नर्सिंग अधिकारी
  • फायरमैन
  • कांस्टेबल
  • हेड कांस्टेबल
  • प्रधानाचार्य
  • प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक
  • सहायक रजिस्ट्रार
  • सहायक प्रोफेसर
विकसित भारत की तैयारी
End Of Feed