Covid को लेकर सरकार अलर्ट, पांच देशों से आने वालों का RT-PCR टेस्ट हुआ जरूरी
RT-PCR Test Mandatory: केंद्र ने कहा है कि अगर इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उसका परीक्षण पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इस बीच, राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने और पॉजिटिव मामलों में नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाने के लिए भी कहा गया है।
आरटी-पीसीआर टेस्ट।
RT-PCR Test Mandatory: केंद्र ने कोविड मामलों (
केंद्र ने कहा है कि अगर इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उसका परीक्षण पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इस बीच, राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने और पॉजिटिव मामलों में नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाने के लिए भी कहा गया है।
दूसरे देशों में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को राज्यों के साथ एक बैठक में राज्यों से भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करने का आग्रह किया ताकि नए वेरिएंट का समय पर पता लगाया जा सके।
मंडाविया ने कहा कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट और कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) के पालन की पांच-स्तरीय रणनीति को जारी रखने और निगरानी करने की आवश्यकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited