RuPay ने चालू की यह सुविधा: जानिए, कौन लोग उठा पाएंगे इसका लाभ?

RuPay Latest News: रूपे को साल 2014 में लॉन्च किया गया था। यह भारतीय मूल का मल्टीनेशनल वित्तीय सेवाएं देने वाला प्लैटफॉर्म है। साथ ही इसका अपना पेमेंट सर्विस सिस्टम भी है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

RuPay Latest News: देश में मल्टीनेशनल वित्तीय सेवाएं और पेमेंट सर्विस सिस्टम मुहैया कराने वाले रूपे (RuPay) ने खास सुविधा चालू की है, जिसके तहत टोकन वाले कार्ड के लिए सीवीवी के बिना भुगतान किया जा सकेगा।
सोमवार (15 मई, 2023) को यह जानकारी रूपे की स्वामित्व रखने वाले भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (The National Payments Corporations of India : NPCI) की ओर से दी गई। एनपीसीआई ने इस बाबत बताया कि रूपे ने अब अपने डेबिट और क्रेडिट के लिए कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (Card Verification Value: CVV) के बिना पेमेंट का ऑप्शन चालू कर दिया है।
निगम ने यह भी कहा कि यह सुविधा उन प्रीपेड कार्डधारकों (Prepaid Cardholders) को दी जाएगी, जिन्होंने विक्रेता के ऐप या वेब पेज पर अपने कार्ड को टोकन किया है।
End Of Feed