Safer Internet Day: गूगल पर कैसे बनाएं स्ट्रॉन्ग पासवर्ड, इंटरनेट पर डेटा सेफ रखने के लिए ये है ट्रिक
Safer Internet Day: आज यानी 07 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को इंटरनेट का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना व जागरूक करना है। नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आप अपने गूगल अकाउंट पासवर्ड को मजबूत बना सकते हैं। साथ ही यहां इंटरनेट पर डेटा सेफ रखने का ट्रिक भी बताया गया है।
Safer Internet Day 202: सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2023
मुख्य बातें
- 7 फरवरी को मनाया जाता है सुरक्षित इंटरनेट दिवस।
- नीचे दिए इस आसान ट्रिक से आप अपने पासवर्ड को मजबूत बना सकते हैं।
- ध्यान रहे पासवर्ड में सिंबल का इस्तेमाल करना ना भूलें।
Safer Internet Day, How to Create Strong Password: आधुनिकता के दौर में हमारी जरूरत ना केवल रोटी कपड़ा मकान तक सीमित है बल्कि इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है, वह कुछ और नहीं बल्कि (Safer Internet Day 2023) इंटरनेट है। आज इंटरनेट हर किसी की अहम जरूरत बन गया है, कोई भी जानकारी हासिल करनी हो या फिर रुपयों का ट्रांजेक्शन करना हो, बिना इंटरनेट कुछ भी संभव नहीं है। वहीं इंटटरनेट के बढ़ते चलन के साथ ही इसके दुरुपयोग के मामलों में भी तेजी से इजाफा (Safer Internet Day India) हुआ है। साथ ही साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़ते (Safer Internet Day 2023 Theme) जा रहे हैं। वहीं आए दिन अकाउंट हैकिंग के मामले सामने आते हैं। मिनटों में आपका अकाउंट हैक कर दिया जाता है।
यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 7 फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस (Safer Internet Day) मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित व जागरूक करना है। आज दुनियाभर में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया जा (Safer Internet Day Quotes) रहा है। यहां हम आपको अपने गूगल अकाउंट के पासवर्ड को मजबूत बनाने के कुछ आसान ट्रिक बताएंगे, इसके जरिए आप अपने अकाउंट के पासवर्ड को मजबूत बना (Strong Password Examples) सकते हैं और डाटा चोरी होने से बचा सकते हैं। इसकि लिए नीचे दिए आसान स्टेप फॉलो करें।
पासवर्ड स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए कम से कम 12 अक्षरों का पासवर्ड रखें।
- साथ ही इसमें Special Symbol का प्रयोग करें।
- आपका पासवर्ड यूनिक होना चाहिए।
- पासवर्ड के लिए आसान शब्दों जैसे Password123 का प्रयोग ना करें।
- एक पासवर्ड को कई अकाउंट लॉगइन करने के लिए इस्तेमाल न करें।
5 Tips To Create A Strong Password, कैसे बनाएं गूगल अकाउंट के पासवर्ड को मजबूत
- सबसे पहले पासवर्ड को मजबूत रखें।
- पासवर्ड के अक्षरों में Symbols का इस्तेमाल करें।
- पावसवर्ड में यूनिक शब्दों जैसे #@*! का इस्तेमाल करें।
- पासवर्ड में कैप्सलॉक का प्रयोग करें, उदाहरण के लिए password की तुलना में Password#7!86 ज्यादा बेहतर है।
- अपने पासवर्ड में कम से कम चार से पांच सिंबल्स का इस्तेमाल करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य सिंह author
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और श...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited