E20 Fuel: 11 राज्यों में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू, जानें कहां मिलेगा और क्या आपका राज्य है लिस्ट में शामिल

Ethanol Mix Petrol: देश के 11 राज्यों में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू हो चुकी है। 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण वाला यह पेट्रोल कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध है। आयात कम करने, प्रदूषण की रोकथाम और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है।

Ethanol Mix Petrol: देश के 11 राज्यों में इथेनॉल मिक्स पेट्रोल की बिक्री शुरू हो चुकी है। वाहन चालकों के लिए यह खबर काम की है। केंद्र सरकार की योजना के अनुरूप जल्द यह इथेनॉल मिक्स पेट्रोल सभी राज्यों में उपलब्ध होगा। अभी तक 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण वाला पेट्रोल कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध है। आयात कम करने, प्रदूषण की रोकथाम और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से ऐसा किया जा रहा है।

इन गाड़ियों में होगा इस्तेमाल

देश में अधिकांश गाड़ियों के इंजन बीएस 4 से बीएस 6 स्टेज तक के हैं। 20 प्रतिशन इथेनॉल वाले पेट्रोल का इस्तेमाल इन सभी वाहनों में किया जा सकता है। वाहन निर्माता कंपनियों को पहले ही ई 20 इंजन निर्माण के आदेश के दिए हैं। एक अप्रैल 2023 के बाद सभी वाह 2023 के बाद सभी वाहनों के इंजन ई 20 Fuel के अनुकूल होंगे।

End Of Feed