संचार साथी पोर्टल से चेक करें सेकेंड हैंड मोबाइल चोरी का है या नहीं, जानें सबसे आसान प्रोसेस

Sanchar Saathi Portal: भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए संचार साथी पोर्टल की शुरुआत कर दी है। इस पोर्टल पर मोबाइल फोन यूजर्स को कई तरह की सुविधा मिलेगी। संचार साथी पोर्टल की मदद से आप अपने गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकते हैं और मिलने के बाद इसे दोबारा अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

संचार साथी पोर्टल से मोबाइल फोन यूजर्स को कई सुविधाएं मिलेंगी

Sanchar Saathi Portal: भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए संचार साथी पोर्टल की शुरुआत कर दी है। इस पोर्टल पर मोबाइल फोन यूजर्स को कई तरह की सुविधा मिलेगी। संचार साथी पोर्टल की मदद से आप अपने गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकते हैं और मिलने के बाद इसे दोबारा अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पोर्टल के माध्यम से अपने खोए हुए फोन को ट्रेस भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप कोई सेकेंड हैंड फोन खरीद रहे हैं तो इस पोर्टल पर जाकर ये भी चेक कर सकते हैं कि आप जिस फोन को खरीद रहे हैं, वो चोरी का तो नहीं है।

सेकेंड हैंड मोबाइल फोन के बारे में पूरी जानकारी देगा पोर्टल

संचार साथी पोर्टल पर सेकेंड हैंड मोबाइल फोन का कच्चा चिट्ठा खोलना बहुत आसान है। आप जिस सेकेंड हैंड मोबाइल फोन को खरीद रहे हैं, वो चोरी का है या नहीं, इसका पता लगाना बहुत आसान हो गया है। यहां हम आपको बताएंगे कि सेकेंड हैंड फोन का पता कैसे लगाना है कि ये चोरी का है या नहीं।

सेकेंड हैंड फोन की कुंडली खोलने का ये है पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल की वेबसाइट https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर जाना है।
  • अब आपको नीचे की ओर Know Your Mobile (KYM) सेक्शन में Web Portal पर क्लिक करना है
  • अब यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद आपको सेकेंड हैंड फोन का IMEI नंबर डालना है और Check पर क्लिक करना है।
  • चेक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सेकेंड हैंड फोन की सारी डिटेल्स आ जाएंगी।
  • डिटेल्स में आपको Status दिखाई देगा, जिसके सामने IMEI is Valid लिखा होगा।
End Of Feed