Putri Vivah Anudan Yojana 2023: बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये देती है योगी सरकार, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Putri Vivah Anudan Yojana 2023: यूपी सरकार की पुत्री विवाह अनुदान योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए 51,000 की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।

Putri Vivah Anudan Yojana 2023: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लाभार्थी श्रमिकों के हितों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं। इन लोगों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और रोजगार तक की चिंता के लिए सरकार की योजनाएं संचालित हैं। श्रमिकों की विवाह योग्य पुत्रियों के विवाह संस्कार के लिए भी सरकार आर्थिक सहायता देती है। इस योजना का नाम है पुत्री विवाह अनुदान योजना।

क्या है पुत्री विवाह अनुदान योजना

पुत्री विवाह अनुदान योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए 51,000 की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है। वहीं अंतर जातीय विवाह हेतु पर 55,000/- (पचपन हजार रूपये मात्र) की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। सामूहिक विवाह की स्थिति में न्यूनतम 11 जोड़ों के विवाह एक साथ एक स्थल पर आयोजित होने की दशा में 5,000 प्रति जोड़े की दर से आयोजन में होने वाले व्यय का भुगतान बोर्ड करता है।

End Of Feed