नहीं कर पा रहे हैं सेविंग, तो घर खर्च और मौज-मस्ती के लिए अप्लाई करें ये फॉर्मूला
50:30:20 फॉर्मूले को तीन हिस्सों में बांटा गया है और जैसे ही आप इसे अपनी सैलरी पर अप्लाई करेंगे आपकी सैलरी में तीन हिस्सों में बंट जाएगी। अब इस फॉर्मूले को आसान भाषा में समझ लेते हैं। सबसे पहले जैसे ही आपके खाते में सैलरी क्रेडिट हो, उसपर 50:30:20 फॉर्मूले को अप्लाई कर दें।
Saving Tips, saving formula, Saving Formula on your Salary, सेविंग फॉर्मूला,
Saving Formula: सैलरीड क्लास लोगों की आम शिकायत होती है कि वो तमाम कोशिशों के बावजूद अपने भविष्य के लिए बचत (Saving) नहीं कर पाते हैं। इसके पीछे वो महंगाई (Inflation) की वजह से हर रोज बढ़ते खर्च की दलील देते हैं। ऐसे में सैलरीड क्लास के लोग एक सेविंग फॉर्मूला (Saving Formula) को अपनाकर अपने भविष्य के लिए बचत कर सकते हैं। इस फॉर्मूले को 50:30:20 के नाम से जाना जाता है। अगर आप भी सैलरीड क्लास की कैटेगरी में आते हैं और फ्यूचर के लिए सेविंग नहीं कर पा रहे हैं, तो अपनी सैलरी पर इसके अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी को तीन हिस्सों में बांट दें
50:30:20 फॉर्मूले को तीन हिस्सों में बांटा गया है और जैसे ही आप इसे अपनी सैलरी पर अप्लाई करेंगे आपकी सैलरी में तीन हिस्सों में बंट जाएगी। अब इस फॉर्मूले को आसान भाषा में समझ लेते हैं। सबसे पहले जैसे ही आपके खाते में सैलरी क्रेडिट हो, उसपर 50:30:20 फॉर्मूले को अप्लाई कर दें।
मान लीजिए कि आपकी सैलरी 50,000 रुपये महीना है। इसपर 50%+30%+20% के फॉर्मूले को अप्लाई दें। पहला 50 फीसदी हिस्सा अपने जरूरी कामों पर खर्च के लिए अलग निकाल दें। इस खर्च में घर के खर्च जैसे किराया, लोन की ईएमआई, बच्चों के स्कूल की फीस, इलाज आदि को शामिल करें। यानी अपनी सैलरी का आधा हिस्सा इन जरूरी कामों के लिए निकाल दें।
30 फीसदी हिस्सा ऐसे खर्च करें
आमदनी का 30 फीसदी हिस्सा अपनी इच्छाओं से जुड़ी चीजों पर खर्च करें। इसमें घूमना, मूवी देखना, कपड़े खरीदना आदि। अगर संभव हो सके तो इन चीजों पर होने वाले खर्च को कम करने की कोशिश करें। यानी 15,000 रुपये से अधिक का खर्च न करें। 50:30:20 फॉर्मूला के तहत बाकी बची सैलरी के 20 फीसदी हिस्से को बचाएं और इसे सही जगह पर निवेश करें।
20 फीसदी का करें निवेश
बाकी 10,000 रुपये का निवेश सही जगह पर करें। आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में हर महीने SIP और बॉन्ड (Bond) में अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं। इस तरह आप आसानी से अपने भविष्य के लिए सेविंग कर पाएंगे। अगर शुरुआत में आपको इस फॉर्मूले को अप्लाई करने में परेशानी हो रही है, तो अपने फिजूलखर्च को कम करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
महाकुंभ में जाने से पहले बरतें ये 5 सावधानियां, बच्चे-बुजुर्ग रहेंगे सुरक्षित
कामकाजी महिलाओं को मिलेगा सस्ता खाना-पीना और सेफ ठिकाना, इस सरकारी प्लान से मौज ही मौज
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited