SBI की अमृत कलश योजना की इस दिन है लास्ट डेट, जान लें वरना हो जाएगी देरी

SBI Amrit Kalash Deposit Last Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों के लिए काम की खबर है। दरअसल बैंक FD की एक खास योजना अमृत कलश ऑफर कर रही है।

FD की एक खास योजना अमृत कलश

SBI Amrit Kalash Deposit Last Date: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों के लिए काम की खबर है। दरअसल बैंक FD की एक खास योजना अमृत कलश ऑफर कर रही है। अमृत कलश योजना के तहत SBI आम लोगों के साथ सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज दरें ऑफर कर रहा है। अमृत कलश के तहत एक SBI ग्राहक 400 दिनों की एफडी बुक कर सकता है। इस खास स्कीम में सीनियर सिटीजन को 7.60% की ब्याज दर मिल रही है। अमृत कलश योजना के तहत आम जनता को 7.1% का ब्याज मिल रही है। ऐसे में यदि आपने अभी तक इस योजना का फायदा नहीं लिया है तो बता दें कि ये सिर्फ इस महीने 30 जून तक ही रहेगी।

कितने दिनों की SBI अमृत कलश योजना

SBI की अमृत कलश योजना 400 दिनों की है। अमृत कलश योजना के तहत सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। आम लोगों को इस पर 7.10 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। बैंक ने यह योजना 12 अप्रैल 2023 को शुरू की थी। अब ये योजना 30 जून को खत्म होने वाली है। SBI ने इससे पहले अमृत कलश की योजना आगे बढा दी थी। जब तक बैंक इस योजना को और आगे बढ़ाने का फैसला नहीं करता, तब तक एसबीआई में 400 दिनों की एफडी बुक करने के इच्छुक ग्राहक 30 जून तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

SBI की FD पर ब्याज दरें

7 दिन से 45 दिन की FD: बैंक आम जनता को 3% और सीनियर सिटीजन को 3.50% ब्याज दे रहा है।

End Of Feed