SBI Amrit Kalash FD: अब बस दो दिन है मौका, आज ही करें SBI की खास अमृत कलश योजना में निवेश, जानें फायदे

SBI Amrit Kalash FD: एसबीआई नेअमृत कलश योजना को 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था। भारतीय स्टेट बैंक की यह खास योजना है। इस स्पेशल एफडीअमृत कलश जमा योजना घरेलू और साथ ही NRI ग्राहकों के लिए भी है।

अमृत कलश फिक्सड

SBI Amrit Kalash FD: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ग्राहकों को खास ऑफर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) तक दे रहा है। अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट जमा योजना 15 अगस्त 2023 तक वैलिड है। अब निवेशकों के पास इस योजना में निवेश करने के लिए दो दिन का समय बचा है।

अमृत कलश फिक्सड डिपॉजिट योजना की लास्ट डेट (SBI Amrit Kalash FD Scheme)

एसबीआई नेअमृत कलश योजना को 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था। भारतीय स्टेट बैंक की यह खास योजना है। इस स्पेशल एफडीअमृत कलश जमा योजना घरेलू और साथ ही NRI ग्राहकों के लिए भी है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज मिलता है। ये ब्याज टीडीएस काटकर आपके अकाउंट में जमा किया जाता है। ये खास योजना सिर्फ 400 दिनों की है। भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश एफडी योजना की वैलिडिटी यानी निवेश करने का समय सिर्फ 15 अगस्त 2023 तक है।

ये मिल रहा है ब्याज

अपने नियमित ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की अमृत कलश योजना में क्रमशः 7.1 प्रतिशत और 7.6 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है। SBI अमृत कलश जमा योजना 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल एफडी पर लागू है। ये नई जमा योजना और रिन्यूएल पर लागू होगी।

End Of Feed