SBI की ये तीन स्कीम दे रही हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जानें आपके लिए कौन है बेस्ट

SBI New FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कई तरह की खास फिक्स डिपोजिट योजनाएं शुरू की हैं। जिसमें एसबीआई वी केयर, एसबीआई अमृत कलश और एसबीआई सर्वोत्तम शामिल हैं। इन स्कीम्स की ब्याज, अवधि जैसी अलग-अलग खसियतें हैं।

SBI New FD Scheme

भारतीय स्टेट बैंक

SBI New FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कई तरह की खास फिक्स डिपोजिट योजनाएं शुरू की हैं। जिसमें एसबीआई वी केयर, एसबीआई अमृत कलश और एसबीआई सर्वोत्तम शामिल हैं। इन स्कीम्स की ब्याज, अवधि जैसी अलग-अलग खसियतें हैं। ये नई योजनाएं एसबीआई द्वारा दी जाने वाली नियमित FD से अलग हैं। तो आज इन तीनों योजनाओं के बारे में विस्तार से समझते हैं।

एसबीआई अमृत कलश

भारतीय स्टेट बैंक ने सामान्य और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उच्च ब्याज दरों की पेशकश करते हुए 400 दिनों की एक विशेष एफडी योजना लाई है। एसबीआई अमृत कलश को ऑनलाइन, योनो ऐप के जरिए या शाखा में जाकर खोला जा सकता है। यह योजना 14 अगस्त, 2023 तक निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इस योजना के तहत दी जाने वाली ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.6% ब्याज दर और अन्य के लिए 7.1% है।

जमाकर्ता आईटी नियमों के तहत कर कटौती से छूट का अनुरोध करने के लिए फॉर्म 15जी/15एच का उपयोग कर सकता है।

एसबीआई सर्वोत्तम

एसबीआई ने हाल ही में एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट लॉन्च किया है। इस योजना के तहत जमाकर्ताओं को नियमित फिक्स डिपॉजिट की तुलना में अधिक ब्याज मिलेगी। योजना के तहत समय से पहले भुगतान की अनुमति नहीं है। एसबीआई सर्वोत्तम फिक्स डिपोजिट के तहत, वरिष्ठ नागरिकों को सामान्य निवेशकों को प्रदान की जाने वाली ब्याज दर पर अतिरिक्त 50 आधार अंक (बीपीएस) का प्रीमियम मिलेगा। दो साल में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर उन्हें 7.9 प्रतिशत की ब्याज मिलेगी।

एक साल के लिए उन्हें बैंक में 7.6 फीसदी की ब्याज मिलेगी। सामान्य नागरिक एक साल की अवधि पर 7.10% और 2 साल की अवधि पर 7.40% तक की ब्याज पा सकते हैं। निवेशकों के लिए न्यूनतम जमा राशि 15 लाख रुपये से और मैक्सिमम 2 करोड़ रुपये से कम है। थोक जमा के तहत सीमा 2 करोड़ रुपये और उससे अधिक है। ये केवल एक वर्ष और दो वर्ष के लिए उपलब्ध हैं।

एसबीआई वीकेयर

भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई वीकेयर नामक अपनी विशेष वरिष्ठ नागरिक योजना का विस्तार किया है जो वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल के बीच की अवधि पर उच्च ब्याज दर प्रदान करती है। यह योजना 30 सितंबर, 2023 तक वैध है। केवल वरिष्ठ नागरिक के लिए ज्यादा एफडी ब्याज दरों की पेशकश करने वाली इस योजना का लाभ उठाने के पात्र हैं। बैंक जनता के लिए कार्ड दर पर 50 बीपीएस (50 बीपीएस के मौजूदा प्रीमियम से अधिक) का अतिरिक्त प्रीमियम प्रदान करता है। एसबीआई वीकेयर पर दी जाने वाली ब्याज दर 7.50% है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited