Banks FDs: SBI की 444 दिनों की FD या दूसरे बैंकों की FD, कहां निवेश पर शॉर्ट टर्म में मिलेगा जोरदार रिटर्न

SBI Amrit Vrishti FD vs Others Banks FDs: जिस अवधि की एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम है, उसी अवधि की कई और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अन्य बैंक चला रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक 400 दिनों की एफडी स्कीम मपर जोरदार रिटर्न कहां मिल रहा है।

Bank FD Rates

SBI Amrit Vrishti FD vs Others Banks FDs: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई अमृत वृष्टि के नाम से एक नई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम शुरू की है। यह स्कीम सीमित समय के लिए है, जो निवेश की रकम पर हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर करती है। जिस अवधि की एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी स्कीम है, उसी अवधि की कई और फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अन्य बैंक चला रहे हैं। आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक 400 दिनों की एफडी स्कीम पर कौन सा बैंक सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहा है।

एसबीआई अमृत वृष्टि

एसबीआई ने हाल ही में लॉन्च की गई एसबीआई अमृत वृष्टि में 444 दिनों की अवधि के लिए निवेश की राशि पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और समान अवधि पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी की दर से हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। यह योजना 15 जुलाई, 2024 से 31 मार्च, 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध है।

पीएनबी

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 400 दिनों की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 7.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

End Of Feed